मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को फिर मिली जान से मारने की धमकी.....


मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को फिर मिली जान से मारने की धमकी


रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनके करीबी अधिकारियों को हत्या करने की धमकी की अभी जांच ही चल रही थी कि सोमवार को फिर एक बार ऐसा ही मेल आया है। इससे एक बार फिर सनसनी फैल गई है। यह मेल भी पहले की ही तरह मुख्यमंत्री के सचिव राजीव अरुण एक्का की मेल आईडी पर आया है। मेल भी पुराने आईडी से ही भेजा गया है।  

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को फिर मिली जान से मारने की धमकी



मेल आने के बाद मुख्यमंत्री सचिवालय व मुख्यमंत्री सुरक्षा में तैनात अधिकारियों के द्वारा पूरे मामले की जानकारी साइबर थाना को दी गयी है। इससे पूर्व 8 जुलाई को भी मुख्यमंत्री के सचिव के जी मेल एकाउंट पर धमकी भरा मेल आया था। मेल में उनके परिवार, कार्यकर्ता, अफसरों को जान से मारने की धमकी दी गयी थी।

यह भी पढ़े : तैयार है 100 बेड वाला विशेष कोरोना अस्पताल अब साहिबगंज शहर में...

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस बार भी सीएम को प्रॉक्सी सर्वर से ही मेल आया है। मेल के जर्मनी से आने की पुष्टि अधिकारियों ने की है। हालांकि आईपी एड्रेस निकालने में साइबर थाने को परेशानी हो रही है। जानकारी के मुताबिक, पूरे मामले में जर्मनी स्थित कंपनी से संपर्क करने का प्रयास किया गया है। बगैर वहां से सहयोग मिले मेल भेजने वाले तक पहुंचना मुश्किल है। 

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को धमकी दिए जाने के मामले में पहले से साइबर डीएसपी सुमित कुमार के द्वारा जांच की जा रही है। जांच की मॉनिटरिंग एडीजी अनिल पालटा  के द्वारा की जा रही है।धमकी मिलने के बाद मुख्यमंत्री की सुरक्षा बढ़ा दी गयी थी। स्पेशल ब्रांच के द्वारा 5 पुलिस पदाधिकारियों और 30 कर्मियों की तैनाती की गई थी। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री को पहले से जेड प्लस सुरक्षा दी गयी है।  


साहिबगंज न्यूज़ के साथ डायरेक्ट जुड़ने के लिए टेलीग्राम ग्रुप में जुड़ें, यहाँ Telegram पर क्लिक करके जुड़ें और हमारे साथ सीधा जुड जाए. साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर भी follow करें.

0 Response to "मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को फिर मिली जान से मारने की धमकी....."

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel