आज साहिबगंज में 2 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि, कुल 30 सक्रिय...
Jul 12, 2020
Edit
आज साहिबगंज में 2 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि, कुल 30 सक्रिय
साहिबगंज: आज राजमहल अनुमंडल स्थित मीरनगर राधानगर में दो महिला में कोरोना पॉज़िटिव की पुष्टि हुई है। जिनमे से एक कि उम्र 23 वर्ष तथा दूसरी महिला की उम्र 55 वर्ष है.
पूर्व में ही राधानगर से एक और कोरोना संक्रमित मरीज़ पाया गया था तथा उनके कांटेक्ट ट्रेसिंग के बाद इन दोनों महिलाओं को भी कोरोना संक्रमित पाया गया है।
वहीं कल एक महिला जिन्हें साहिबगंज से उनके परिजन ईलाज के लिए भेलोर ले गए थे वह दोनों व्यक्ति भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमे से एक कि उम्र 42 वर्ष तथा दूसरे की उम्र 20 वर्ष है। दोनों का ईलाज अभी रिम्स रांची में चल रहा है।
साहिबगंज जिले में अभी 30 सक्रिय केस हैं, 9 लोग ठीक होकर घर वापस जा चुके हैं तथा 2 लोगों की मृत्यु हुई है। जिले में अभी तक कुल 40 कोरोना संक्रमित मामला प्रकाश में आया है.
साहिबगंज न्यूज़ की ख़बरें पढ़ने के लिए निचे Follow बटन दबा कर Follow जरुर करें और हमारे साथ सीधा जुड जाए, साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर भी follow करें. साहिबगंज की खरबर सबसे पहले पढ़ने के लिए follow जरुर करें.