घर आना चाहते है तो यहाँ देखें कैसे बनेगा पास...


घर आना चाहते है तो यहाँ देखें कैसे बनेगा पास

काेराेना वायरस की संख्या में लगातार बढ़ावा हाेने के साथ ही एक बार फिर जिले में बाहर से आने वाले वाहनाें के राेकथाम काे देकर जिला प्रशासन ने फिर सख्ती आरंभ कर दी है।

दूसरे राज्याें से बगैर राेकटाेक के आने वाले वाहनाें के प्रवेश पर राेक लगा दी गई है। हालांकि राज्य से बाहर जाने के लिए किसी प्रकार के पास की आवश्यकता नहीं है लेकिन राज्य में आने के लिए #ई_पास बनाना हाेगा।



लाॅकडाउन के दाैरान दूसरे जिले व राज्य में आने जाने के लिए ई-पास बनवाना पड़ता था। बाद में अनलॉक में सख्ती घट गई थी। डीटीओ ओमप्रकाश ने बताया कि लाॅकडाउन के बाद से ही सीमाएं सील हैं।

राज्य से बाहर जाने वालाें के लिए किसी तरह के पास की आवश्यकता नहीं थी, लेकिन राज्य में आने के लिए पास अनिवार्य था, जिसका पालन नहीं किया जा रहा था। अब बगैर पास के किसी प्रकार के वाहनाें काे राज्य में प्रवेश की अनुमति नहीं हाेगी। इसे सख्ती से लागू किया जा रहा है। 

पास के लिए परिवहन विभाग का  Website: epassjharkhand.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन करना हाेगा। विभाग के द्वारा ऑनलाइन ई-पास जारी किया जाएगा।

साहिबगंज न्यूज़ की ख़बरें पढ़ने के लिए निचे Follow बटन दबा कर Follow जरुर करें और हमारे साथ सीधा जुड जाए, साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर भी follow करें. साहिबगंज की खरबर सबसे पहले पढ़ने के लिए follow जरुर करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel