आज साहिबगंज से 4 सहित पुरे झारखण्ड में 76 नए कोरोना पॉजिटिव...


आज साहिबगंज से 4 सहित पुरे झारखण्ड में 76 नए कोरोना पॉजिटिव

कोरोना का संकट अब गहराता जा रहा है, साहिबगंज में लगातार कोरोना के नए मामले आ रहे है, कल साहिबगंज जिले में 10 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई थी. वहीँ आज फिर 4 कोरोना की पुष्टि हुई है.

पुरे झारखण्ड की बात करें तो आज झारखण्ड में अभी तक 76 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई, जिसमें बोकारो से 1, चतरा से 1, देवघर से 5, धनबाद से 4, गिरीडीह से 1, गोड्डा से 2, गुमला से 2, हजारीबाग से 5, जामताड़ा से 1, कोडरमा से 13, लातेहार से 11, लोहरदगा से 6, पलामू से 1, रांची से 14, साहिबगंज से 4, सिमडेगा से 5 कोरोना मरीज़ की पुष्टि हुई है.



पुरे झारखण्ड राज्य में कुल आंकड़े 3268 हो गये है। अब वक्त आगया है घर से बहार बे वजह बिलकुल भी ना निकलें, जरुरत पड़ने पर ही बहार जाए और मास्क का इस्तेमाल जरुर करें.

साहिबगंज न्यूज़ की ख़बरें पढ़ने के लिए निचे Follow बटन दबा कर Follow जरुर करें और हमारे साथ सीधा जुड जाए, साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर भी follow करें. साहिबगंज की खरबर सबसे पहले पढ़ने के लिए follow जरुर करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel