आज साहिबगंज में फिर 5 नए कोरोना संक्रमित, साथ ही 12 मरीज हुवे ठीक...
Jul 22, 2020
Edit
आज साहिबगंज में फिर 5 नए कोरोना संक्रमित, साथ ही 12 मरीज हुवे ठीक
साहिबगंज: साहिबगंज में कोरोना अपना पैर तेज़ी से फैलता जा रहा है, अब रोज़ नए कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हो रही है. आज फिर साहिबगंज जिले से 5 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है. जिनमें 3 पुरुष तथा 2 महिलाएं हैं.
इनमे से एक महिला जिनकी आयु 21 वर्ष है जो कहर पाड़ा बरहरवा की रहने वाली है कोरोना पॉजिटिव पाई गई है, साथ ही साहिबगंज के एक होमगार्ड जिनकी आयु 32 वर्ष है वो भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई गई.
केलाबाड़ी साहिबगंज की रहने वाली एक महिला जिनकी आयु 20 वर्ष है, बंगाली टोला साहिबगंज से एक पुरुष जिनकी उम्र 26 वर्ष है, तथा शास्त्री नगर साहिबगंज से एक पुरुष जिनकी उम्र 25 वर्ष है आज कोविड-19 टेस्ट के दौरान ये पॉजिटिव पाए गए हैं।
साहिबगंज जिले में अभी कोरोना के 76 सक्रिय केस हैं वे 39 लोग स्वस्थ्य हो कर घर वापस जा चुके हैं। तथा 2 लोगों की मृत्यु हुई है। साहिबगंज जिले में अभी तक कुल 117 कोरोना संक्रमित मामला प्रकाश में आया है।
अच्साछी खबर ये है की आज साहिबगंज जिले में 12 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर वापस भी गया है।