स्टेट बैंक साहिबगंज कॉलेज कैंपस का अफसर कोरोना पॉजिटिव...
Jul 23, 2020
Edit
स्टेट बैंक साहिबगंज कॉलेज कैंपस का अफसर कोरोना पॉजिटिव
जिसके कारन बुधवार को शाखा बंद क्या गया है जिस्से साहिबगंज वासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कोरोना संक्रमन के सम्पर्क में आये लोग बुधवार को जाँच के लिए सदर अस्पताल आए थे परन्तु जाँच किट नहीं होने के कारण जाँच नही हो पाई.
डॉ. डी.एन. सिंह ने जानकारी दी के ट्रूनेट जाँच के लिए जरुरी किट की कमी हो गई है, आपातकालीन परिस्तिथियों के लिए कुछ किट रखा गया है, बुधवार रात तक किट रांची से आने की बात कही है, किट आते ही सभी की जाँच की जाएगी.
बैंक में कोरोना संक्रमन का मामले आने पर 3 दिन शाखा बंद करने का प्रावधान है यह जानकारी एल.डी.एम. ने दी. फ़िलहाल साखा बंद कर दिया गया है. साहिबगंज कॉलेज शाखा अब सोमवार को खुलेगा.
साहिबगंज न्यूज़ के साथ डायरेक्ट जुड़ने के लिए टेलीग्राम ग्रुप में जुड़ें, यहाँ Telegram पर क्लिक करके जुड़ें और हमारे साथ सीधा जुड जाए. साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर भी follow करें.