साहिबगंज की 99 वर्षीय महिला ने दिया कोरोना को मात...


साहिबगंज की 99 वर्षीय महिला ने दिया कोरोना को मात

साहिबगंज: 99 साल की उम्र में कोरोना से जीत हासिल करते ही एक मिसाल कायम कर दिया। सकरुगढ़ साहिबगंज की रहने वाली द्रौपदी देवी 99 साल की उमर में कोरोना को मात दिया है।

डॉक्टर्स ने बताया कि वृद्धा की रोग प्रतिरोधी क्षमता अच्छी थी तथा अस्पताल में इलाज के दौरान उनके कभी भी ऑक्सीजन की ज़रूरत नहीं पड़ी थी यही नही वह पूरे इलाज के दौरान काफ़ी स्टेबल रहीं और उन्होंने कोरोना को आख़िरकार हरा दिया।


डॉक्टर्स ने कहा कि इतनी उम्र में भी किसी गंभीर बीमारी जैसै डाइबटीज या अन्य तरह कि बीमारी न रहना विद्धा के काफ़ी फायदेमंद रहा जिससे वह संक्रमण से स्वस्थ्य हो सकीं।

99 साल की द्रौपदी देवी पूरी तरह स्वस्थ्य हो कर राजमहल विशेष covid अस्पताल से विदा होते हुए अपने पीछे एक इतिहास छोड़ गयीं हैं ये इतिहास जो साहिबगंज ज़िले में सबसे बड़ी उम्र की वृद्ध महिला का कोविड-19 संक्रमण को हराया है।

साहिबगंज न्यूज़ की ख़बरें पढ़ने के लिए निचे Follow बटन दबा कर Follow जरुर करें और हमारे साथ सीधा जुड जाए, साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर भी follow करें. साहिबगंज की खरबर सबसे पहले पढ़ने के लिए follow जरुर करें

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel