सुंदर साहिबगंज बनाने के प्रयासों में जुटे हैं सफाई कर्मी...
Jul 10, 2020
Edit
सुंदर साहिबगंज बनाने के प्रयासों में जुटे हैं सफाई कर्मी
साहिबगंज नगर क्षेत्र में 1 जुलाई से 15 जुलाई तक विशेष स्वच्छता पखवाड़ा के तहत साहिबगंज नगर के संपूर्ण क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया जा रहा है। जिले के नगर क्षेत्र में नगर परिषद द्वारा विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है.
जिसके तहत शहरी क्षेत्रों में कूड़े के ढ़ेर को हटाया जा रहा है, घर घर जा कर कूड़े का उठान किया जा रहा है। नालों तथा ड्रैनेज सिस्टम की सफ़ाई की जा रही है। इसी क्रम में आज शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बढ़े हुए घांस तथा बरसात में उग आए खर को भी साफ़ किया जा रहा है।
ज्ञात हो कि ज़िले में सुन्दरीकरण का कार्य किया जा रहा है तथा जिला प्रशासन द्वारा विशेष सफ़ाई अभियान के तहत टोले मुहल्ले गलियों की सफ़ाई की जा रही है। जिला प्रशासन का लक्य है की जिले में कहीं भी कूड़े का ढ़ेर न दिखे न बरसात में कचड़े तथा अव्यवस्थित ड्रेनेज के कारण जल जमाव से लोगों को समस्या उत्पन्न हो।
साफ सफाई की विशेष मुहिम से कोरोना संक्रमण के फ़ैलाव को भी रोका जा सकता है साथ ही यह लोगों को अपने शहर को साफ़ रखने के प्रति भी जागरूक करेगा। नगर परिषद के द्वारा नालियों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है,भवनों को सैनिटाइज किया जा रहा है, एवमं कीटनाशक फॉगिंग भी की जा रही है इसके अतिरिक्त सड़कों पर झाड़ू भी लगाया जा रहा है।
ज्ञातव्य हो स्वयं सहायता समूह की महिलाएं भी अभियान का हिस्सा बन कर अपने आस पड़ोस तथा समाज को सफाई के प्रति जागरूक कर रहीं हैं इन महिलाओं के तरह आप भी कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए आगे आ कर सामज को साफ सफाई का संदेश दे सकते हैं।
स्वच्छता पखवाड़ा के तहत विशेष सफाई अभियान में सफाई मित्रों की भी अहम भूमिका है, जो हमें साफ आपने आस पास साफ सफायी रखने के लिए प्रेरित कर रहें हैं,साथ ही साथ covid-19 के मद्देनजर सफाई कर्मी न सिर्फ़ ज़िले को साफ कर रहें हैं बल्कि हमारी सुरक्षा के लिए लगातार तत्पर नज़र आ रहें हैं।
साहिबगंज न्यूज़ की ख़बरें पढ़ने के लिए निचे Follow बटन दबा कर Follow जरुर करें और हमारे साथ सीधा जुड जाए, साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर भी follow करें. साहिबगंज की खरबर सबसे पहले पढ़ने के लिए follow जरुर करें.