प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर भूमि पूजन के लिए 5 अगस्त को जाएंगे अयोध्या
Jul 19, 2020
Edit
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर भूमि पूजन के लिए 5 अगस्त को अयोध्या जाएंगे
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर भूमि पूजन के लिए 5 अगस्त को अयोध्या जाएंगे. Ayodhya में राम मंदिर का भूमि पूजन 5 अगस्त को हो होगी. सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री भी भूमि पूजन में शामिल होने के लिए 5 अगस्त को अयोध्या जा सकते हैं.
बता दें कि अयोध्या में आज दोपहर 3 बजे राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक होने वाली है. ट्रस्ट की बैठक में 15 ट्रस्टियों में से 12 ट्रस्टी अयोध्या की बैठक में मौजूद रहेंगे, जबकि 3 ट्रस्टी ऑनलाइन बैठक में शामिल होंगे.
बैठक में होगी इन बातों पर चर्चा...
1. आज राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का एजेंडा रखा जाएगा.
2. सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम के आयोजन को लेकर चर्चा होगी.
3. मंदिर के स्वरूप और निर्माण कार्य शुरू करने से संबंधित खास पहलुओं पर चर्चा.
4. मंदिर के स्वरूप (design) को लेकर भी आज होगी चर्चा.
5. राम मंदिर के अलावा अयोध्या के विकास की रूप रेखा पर चर्चा कर PMO को इससे अवगत भी कराया जाएगा.
6. राम मंदिर के लिए अब तक मिले दान, इसके लिए बैंक एकाउंट, और मिलने वाले दान को लेकर पारदर्शी व्यवस्था बनाने पर भी चर्चा.
Also Read: भारत चीन सीमा लद्दाख पर लैंड माइंस विस्फ़ोट में साहिबगंज के...
साहिबगंज न्यूज़ की ख़बरें पढ़ने के लिए निचे Follow बटन दबा कर Follow जरुर करें और हमारे साथ सीधा जुड जाए, साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर भी follow करें. साहिबगंज की खरबर सबसे पहले पढ़ने के लिए follow जरुर करें.