साहिबगंज में आज फिर 9 नए कोरोना पॉजिटिव मामले, जिनमें...
Jul 19, 2020
Edit
साहिबगंज में आज फिर 9 नए कोरोना पॉजिटिव मामले
साहिबगंज: साहिबगंज में कोरोना अपना पैर तेज़ी से फैलता जा रहा है, अब रोज़ नए कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हो रही है. आज फिर साहिबगंज जिले से 9 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है. जिनमें' 7 पुरुष तथा 2 महिलाएं सामिल हैं.
जिसमे 2 मरीज़ बोरियो प्रखंड के निवासी है, एक महिला बिशनपुर उम्र 65 वर्ष तथा दूसरी महिला गिद्धा कॉल गांव से हैं जिनकी उम्र 55 वर्ष है। जयप्रकाश नगर सदर ब्लाक साहिबगंज से एक पुरुष जिनकी उम्र 43 वर्ष है तथा वह मालदा से लौटे हैं।
रसलपुर दहला सदर ब्लॉक साहिबगंज से दो पुरुष जिनमें से एक की उम्र 12 वर्ष तथा दूसरे की उम्र 22 वर्ष है तथा यह दोनों भागलपुर से लौटे हैं। वही साहिबगंज आरपीएफ जिनकी आयु 35 वर्ष है वो भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
मिर्जाचौकी से एक पुरुष जिनकी उम्र 37 वर्ष है वे केलाबाड़ी का एक पुरुष जिनकी उम्र 25 वर्ष है तथा कहलगांव से लौटे एक पुरुष उम्र 28 वर्ष वह कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं।
साहिबगंज जिले में अभी तक 87 मामले 63 एक्टिव केस 22 मरीज़ ठीक होकर घर वपास जा चुके हैं,तथा 2 की मृत्यु भी हुई है. रिपोर्ट आज शाम 5 बजे तक कि है।
साहिबगंज न्यूज़ ने आप तक सीधा न्यूज़ पहुचने के लिए WhatsApp ग्रुप संचालित क्या है, ग्रुप में जुड़ने के लिए यहाँ लिंक पर क्लिक करें Join
साहिबगंज न्यूज़ ने आप तक सीधा न्यूज़ पहुचने के लिए WhatsApp ग्रुप संचालित क्या है, ग्रुप में जुड़ने के लिए यहाँ लिंक पर क्लिक करें Join
साहिबगंज न्यूज़ की ख़बरें पढ़ने के लिए निचे Follow बटन दबा कर Follow जरुर करें और हमारे साथ सीधा जुड जाए, साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर भी follow करें. साहिबगंज की खरबर सबसे पहले पढ़ने के लिए follow जरुर करें.