झारखंड में गुटखा और पान मसाला 2021 तक बैन, यहाँ स्वास्थ्य विभाग का...
Jul 21, 2020
Edit
झारखंड में गुटखा और पान मसाला 2021 तक बैन, यहाँ स्वास्थ्य विभाग का आदेश
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुये स्वास्थ्य विभाग ने बहोत ही अच्छा निर्णय लिया है, अब पुरे साल नहीं मिलेंगे बाजार में गुटखा न ही तम्बाकू उत्पाद करने का किसी को आदेश है.स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रधान सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी ने आदेश जारी करते हुए पूरे राज्य में सार्वजानिक जगहों पर सभी तरह के तम्बाकू उत्पादों जैसे- पान मसाला, जर्दा, गुटका के उपयोग पर 27 जुलाई 2021 तक के लिए पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है।
इसके साथ ही तमाम तरह के तम्बाकू उत्पादों का उत्पादन, बिक्री, स्टोरेज और डिस्ट्रीब्यूशन पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है।
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुये स्वास्थ्य विभाग ने उक्त निर्णय लिया है। बता दें कि पान मसाला, जर्दा और गुटका खाकर जहां-तहां थूकने से कोरोना वायरस फैलने का खतरा बढ़ता है।
साहिबगंज न्यूज़ के साथ डायरेक्ट जुड़ने के लिए टेलीग्राम ग्रुप में जुड़ें, यहाँ Telegram पर क्लिक करके जुड़ें और हमारे साथ सीधा जुड जाए. साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर भी follow करें.