साहिबगंज के इन काँटेन्मेंट ज़ोन में मिल रहा है ये सुविधा...


साहिबगंज के इन काँटेन्मेंट ज़ोन में मिल रहा है ये सुविधा


साहिबगंज: साहिबगंज के जिस-जिस जगह पर कोरोना संक्रमित मिले है वहां covid-19 से बचाव एवं रोकथाम के लिए एहतियातन जिला प्रशासन द्वारा काँटेन्मेंट ज़ोन का निर्माण किया गया है, वे नए संक्रमित इलाके में काँटेन्मेंट ज़ोन बनाया जा रहा है जा रहा है।

इन काँटेन्मेंट ज़ोन को जिला प्रशासन द्वारा सील कर दिया गया है तथा यहां सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है वही इन सभी कंटेनमेंट एवं बफर जोन में मेडिकल टीम द्वारा समय-समय पर स्क्रीनिंग एवं लोगों की स्वास्थ्य जांच की जा रही है।


संक्रमित मरीज के संपर्क में आए लोगों की कांटेक्ट ट्रेसिंग कर उनका सैंपल कलेक्ट किया जा रहा है साथ ही क्षेत्रों में आने वाले घरों को 1% हाइपोक्लोराइट केमिकल द्वारा सैनिटाइज कर सुरक्षित किया जा रहा है।

अभी तक साहिबगंज में 33 काँटेन्मेंट ज़ोन हैं, जिसकी लॉस्ट:- 

बड़तल्ला मंडरो,
डेढ़गामा सोहनपुर राजमहल,
हबीबपुर नगर परिषद साहिबगंज,
छोटी कोदर्जनना साहिबगंज सदर,
पुरानी साहिबगंज,
मीर नगर बेगमगंज उधवा,
केस्टोपुर राधानगर उधवा,
केलाबाड़ी साहिबगंज,
हबीबपुर नगर परिषद साहिबगंज,
इमली टोला साहिबगंज,
सत्तार टोला राधानगर,
छोटा लोहांडा बोरियो,
छोटी कोदर्जनना,
गुल्ली भट्टा साहिबगंज,
कृष्णानगर साहिबगंज,
चौधरी कॉलोनी साहिबगंज,
नया बस्ती मंगल हाट साहिबगंज,
नॉर्थ कॉलोनी साहिबगंज,
रेलवे कॉलोनी झरना टोला क्षेत्र साहिबगंज,
पुरानी साहिबगंज में एक और कंटेनमेंट एवं बफर जोन,
तिकार टोला मंगलहाट राजमहल,
रसलपुर दहला वार्ड नंबर 1, 4 साहिबगंज
रसलपुर दहला वार्ड नंबर 2, 4 साहिबगंज,
नया टोला एआईसीटीई साहिबगंज,
जयप्रकाश नगर वार्ड नंबर 22 साहिबगंज,
चैती दुर्गा वार्ड नंबर 2 वार्ड नंबर 17 साहिबगंज,
केलाबाड़ी पोखरिया साहिबगंज,
बोरियों गिद्धकॉल,
मुर्गबानी बोरियो,
बिशनपुर ताला टोला बोरिओ,
बिशनपुर प्रधान टोला बोरियों,
पूर्वी उधवा राधानगर उधवा,
अमानत दियारा राधानगर उधवा में काँटेन्मेंट एवं बफ़र ज़ोन है।


जिला प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट जोन में किसी भी प्रकार की आवाजाही पर रोक है तथा यहां मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति भी की जा चुकी है। वही कंटेनमेंट एवं बफर जोन के अंदर आने वाले परिवारों को राशन सामग्री जिला प्रशासन द्वारा मुहैया किया जा रहा है एवं प्रशासन इनकी व्यवस्थाओं एवं सुरक्षा के लिए लगातार प्रयास कर रहा है।

साहिबगंज न्यूज़ के साथ डायरेक्ट जुड़ने के लिए टेलीग्राम ग्रुप में जुड़ें, यहाँ Telegram पर क्लिक करके जुड़ें और हमारे साथ सीधा जुड जाए. साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर भी follow करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel