भागलपुर से हावड़ा के लिए साहिबगंज होते हुवे चलेगी ये नई प्राइवेट ट्रेन...
Jul 30, 2020
Edit
भागलपुर से हावड़ा के लिए साहिबगंज होते हुवे चलेगी ये नई प्राइवेट ट्रेन
Sahibganj News: भागलपुर से हावड़ा जाने वाली पहली प्राइवेट पर अंतिम मुहर लग गई है. यह ट्रेन सप्ताह में सात दिन चलेगी. ट्रेन पूरी तरह प्राइवेट होगा साथ ही इसका रखरखाव भी प्राइवेट ही होगा मेंटनेंस कर्मी टूल बॉक्स सहित अन्य संसाधन भी निजी होंगे. इस संबंध में रेलवे मंत्रालय की ओर से पूर्व रेलवे मुख्यालय को पत्र भी भेज दिया गया है.

यह प्राइवेट ट्रेन भागलपुर रात 10 बजे पहुंचेगी और सुबह में खुलेगी. ऐसे में यार्ड में कौन सी पीट खाली रहती है, पिट लाइन विद्युतीकरण है या नहीं ऐसी कई जानकारी अगस्त तक मांगी गई है.
रेलवे की ओर से प्राइवेट ट्रेन परिचालन के लिए पूरे देश को 12 कलस्टर में बांटा गया है। हावड़ा को कलस्टर-छह में रखा गया है। यह पहली प्राइवेट ट्रेन का परिचालन साहिबगंज, रामपुरहाट, वद्र्धमान के रास्ते होगा और 425 किमी की दूरी 8.15 घंटे में पूरी होगी.
Also Read: रेलवे की नई गाइडलाइंस जरी
मार्च 2021 में निविदा खुलेगी। इसमें संबंधित एजेंसी या कंपनियों की निविदा खुलेगी. कंपनी का बैक ग्राउंड देखा जाएगा. इसका ठहराव भागलपुर-हावड़ा के बीच किस-किस स्टेशन पर होगी किराया क्या होगा? इस पर निर्णय निविदा के बाद लिया जाएगा इसके बाद ही ट्रेन एलॉट की जाएगी.