रेलवे की नई गाइडलाइंस जरी, अब 90 मिनट पहले आना होगा स्टेशन, साथ ही...
Jul 29, 2020
Edit
रेलवे की नई गाइडलाइंस जरी, अब 90 मिनट पहले आना होगा स्टेशन
Sahibganj News: इंडियन रेलवे ने फिरएक बार नई गाइडलाइन कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुवे जारी की है. इस गाइडलाइन के मुताबिक सफर के दौरान यात्रियों को नियमों का पालन करना जरुरी होगा.
यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर 90 मिनट यानि डेढ़ घंटे पहले आना होगा. 90 मिनट पहले थर्मल स्क्रीनिंग के लिए बुलाया जा रहा है जिन यात्रियों में कोरोना के लक्षण नहीं होंगे सिर्फ वे ही यात्रा क्र सकेंगे.
यात्रा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना जरुरी है साथ ही सलाह दी गई है कि वे अपना खाना और पानी आने घर से लेकर आए. साथ ही यात्रा से पहले कोरोना की जानकारी देने वाली मोबाइल एप आरोग्य सेतू फोन में डाउनलोड होनी आवस्यक है.
Also read: युवती से दुर्व्यवहार करने वाले साहेबगंज बरहेट थाना प्रभारी की जांच रिपोर्ट आया
इसके साथ यात्रा स्टार्ट करने से अंत तक मास्क पहने रखना जरुरी है. कोरोना संकट के बीच रेलवे कई ऐसी तकनीक का इस्तेमाल कर रहा है जिससे आने वाले समय में यात्रियों को एक नया अनुभव मिलेगा. इनमें अलार्म क्लॉक, सीसीटीवी कैमरा, कॉन्टेक्ट लैस टिकटिंग आदि शामिल है.