अब नही मिलेगा साहिबगंज में बाहर से आने पर एंट्री, आने के लिए करना होगा ये काम...
Jul 11, 2020
Edit
अब नही मिलेगा साहिबगंज में बाहर से आने पर एंट्री, आने के लिए करना होगा ये काम
उपायुक्त श्री वरुण रंजन ने जानकारी देते हुए बताए कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के उद्देश्य से व जनहित में यह आदेश दिया जाता है कि साहिबगंज जिले की विभिन्न राज्यों से लगने वाली सीमा पर बिहार व पश्चिम बंगाल राज्य से वाहन व अन्य साधनों के माध्यम से आने वाले सभी व्यक्तियों के लिए साहिबगंज जिले में प्रवेश हेतु एंट्री पास आवश्यक होगा।
साहेबगंज जिले में प्रवेश हेतु जिला परिवहन पदाधिकारी साहिबगंज के नियमानुसार वाहन पास प्राप्त करना व वाहनों से मूवमेंट हेतु परिवहन विभाग, झारखंड सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पूर्णतः पालन आवश्यक होगा।
बाहर राज्यों या अन्य स्थानों से जिले में प्रवेश करने वाले सभी लोग अनिवार्य रूप से अपने गंतव्य स्थान जाने के पूर्व सदर अस्पताल, साहिबगंज में अपना स्वास्थ्य जाँच करना भी जरुरी है.
साहिबगंज न्यूज़ की ख़बरें पढ़ने के लिए निचे Follow बटन दबा कर Follow जरुर करें और हमारे साथ सीधा जुड जाए, साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर भी follow करें. साहिबगंज की खरबर सबसे पहले पढ़ने के लिए follow जरुर करें.