साहिबगंज में आज फिर 4 नए कोरोना संक्रमित, कुल 37 मामले...
Jul 11, 2020
Edit
साहिबगंज में आज फिर 4 नए कोरोना संक्रमित, कुल 37 मामले
साहिबगंज: साहिबगंज छोटी कोदरजना में आज एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. व्यक्ति की उमर 40 साल है.
इसके अलावा राजमहल डेढ़गांवा से एक गर्भवती महिला जो पूर्व में कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी, उनके परिजनों में से एक महिला जो उनकी चाची जिनकी उम्र 55 वर्ष है वो भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है।
बात यहीं ख़तम नही हुई, गर्भवती महिला के पति जिनकी उम्र 22 वर्ष है उनका भी रिजल्ट आज कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। साथ ही जैप-9 के एक व्यक्ति जिनकी उम्र 59 वर्ष है एवं वह पिछले दिनों मधेपुरा बिहार से आए थे, उसका भी कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई हैं।
इन सभी संक्रमित मरीज़ों को कोरोना अस्पताल राजमहल शिफ़्ट किया जा रहा है तथा इनकी कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है।
अगर पुरे साहिबगंज जिला की बात करें तो जिले में कोरोना के 28 एक्टिव सक्रिय केस हैं जिसमे 7 स्वस्थ्य हो कर घर वापस जा चुके हैं। साहिबगंज जिले में अभी तक कुल 37 कोरोना संक्रमित मामला प्रकाश में आ चूका है तथा 2 की मृत्यु भी हुई है.
साहिबगंज न्यूज़ की ख़बरें पढ़ने के लिए निचे Follow बटन दबा कर Follow जरुर करें और हमारे साथ सीधा जुड जाए, साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर भी follow करें. साहिबगंज की खरबर सबसे पहले पढ़ने के लिए follow जरुर करें.