शहर में रोज़ बन रहे है कन्टेनमेंट जोन, प्रशासन लाचार......
Jul 25, 2020
Edit
शहर में रोज़ बन रहे है कन्टेनमेंट जोन, प्रशासन लाचार......
साहिबगंज: देश में बढ़ते कोरोना के मरीज़ देश के स्वास्थ विभाग के लिए सर दर्द साबित होता जा रहा है। शनिवार शाम तक देश में 13 लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमित होने का आकड़ा सामने है।
बात अगर झारखण्ड की करे तो हालात बाद से बदतर होते है। शनिवार शाम तक जारी आकड़ों के हिसाब से राज्य में लगभग 8000 संक्रमित मरीज़ है। जिसमे की लगभग 4500 संक्रमित अभी भी संक्रमित है और लगभग 80 मौते हो चुकी है। साहिबगंज जिले बात करे तो जिले में 146 संक्रमित है जिनमे 94 मरीज़ अभी भी संक्रमित है। आकड़ो की लिहाज़ से देखे तो आने वाले दिनों में हालात काफी गंभीर होने की संभावना है। लेकिन जिस तरह राज्य और जिले की प्रशासन और स्वास्थ विभाग काम कर रही है आने वाले दिनों में यह आकड़ा रुकता नहीं दिखता है।
यह भी पढ़े : जिले में प्रशासन और स्वास्थ विभाग ठप !
साहिबगंज जिले की बात करे तो जिले का हर कोना कन्टेनमेंट जोन बना हुआ है। इसके बावजूद प्रशासन किसी प्रकार की कोई सख्ती नहीं दिखा है। लगातार संक्रमितों के आकड़ो में बढ़ोतरी होने के बावजूद जिले में रैपिड टेस्ट तो दूर कन्टेनमेंट जोन में कई दिनों तक टेस्टिंग नहीं की जा रही है। हालात यहाँ तक बिगड़ आयी है की संक्रमित मरीज़ों को भी उनके घरों से नहीं लेजाया जा रहा है।
यह भी पढ़े : आज साहिबगंज से 9 कोरोना पॉजिटिव साथ ही 12 लोग
सूत्रों से मिली खबर के अनुसार साहिबगंज में एक कोरोना संक्रमित मिलने के बावजूद उस मरीज़ को घर पर ही रहने की इज़ाज़त दे दी गई। आस पास के लोगों के विरोध करने पर संक्रमित मरीज़ को 2 दिन बाद प्रशासन कोविड-19 अस्पताल ले गयी। कुछ यही हाल शहर के और भी कई हिस्सों में देखा जा रहा है।
यह भी पढ़े : खौफ का माहौल
सूत्रों की माने तो प्रशासन इतनी लचर तरीके से काम कर रहा है की कई जगहों पर संक्रमित मिलने पर भी उस जगह को कन्टेनमेंट जोन बनाने में 2-3 दिनों का वक़्त लग जाता है। ऐसे में आस-पास रह रहे लोगों में भी खौफ का माहौल है।
कुछ लोगों का यह भी कहना है की संक्रमित मिलने के बावजूद कोई तरह की टेस्टिंग या सर्वे नहीं किया जा रहा है। ऐसे हालात में आने वाले दिनों में शहर में मौत का कहर भी मच सकता है। जिस स्थिति के लिए जिला तो दूर झारखण्ड या आस पास के राज्य भी किसी तरह की तैयारी में नज़र नहीं आती है। शायद अब सभी वैक्सीन के इंतज़ार में ही रह जयेंगे।
साहिबगंज न्यूज़ ने आप तक सीधा न्यूज़ पहुचने के लिए WhatsApp ग्रुप संचालित किया है, ग्रुप में जुड़ने के लिए यहाँ लिंक पर क्लिक करें Join, साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर भी follow करें.