नए साइनेज बोर्ड में बदल दिए गए कई गांवों के नाम, राजमहल आने-जाने..


नए साइनेज बोर्ड में बदल दिए गए कई गांवों के नाम, राजमहल आने-जाने यात्रियों में भ्रम व असमंजस की स्थिति

नए साइनेज बोर्ड में बदल दिए गए कई गांवों के नाम, राजमहल आने-जाने यात्रियों में भ्रम व असमंजस की स्थिति

साहिबगंज : राजमहल प्रखंड अन्तर्गत बन रहे राष्ट्रीय राजमार्ग-33 तथा 80 के किनारे पंचायतों व स्थानों के नाम दर्शाने वाले साइनेज बोर्ड में गंभीर त्रुटियाँ देखी जा रही हैं। इन त्रुटियों में, लखीपुर पंचायत के नाम के स्थान पर लखीमपुर का बोर्ड लगा दिया गया है।

मटियाल को भिटियाल दर्शाया गया है, जबकि मंगलहाट को मंगलहार कर दिया गया है। वहीं नयाबाजार का बोर्ड सही स्थान पर लगाया ही नहीं गया है। जबकि पहले से लगा हुआ फुलबरिया गांव के साइनेज को हटा दिया गया है। नाम में त्रुटियों के कारण आम जनता और यात्रियों में भ्रम और असमंजस की स्थिति बन गई है।

इस संबंध में हिन्दू धर्म रक्षा मंच के केंद्रीय अध्यक्ष संत कुमार घोष ने पत्र लिखकर उपायुक्त हेमन्त सती का ध्यान आकृष्ट कराया है। पत्र में उन्होंने उपरोक्त स्थानों के गलत नाम दर्शाने वाले साइनेज को बदलकर तत्काल शुद्ध नामकरण वाले बोर्ड लगाने की मांग की है, ताकि आम जनता और यात्रियों को किसी प्रकार का भ्रम उत्पन्न न हो।

उन्होंने कहा कि यदि यह विभागीय त्रुटि है तो इसे तुरंत सुधारने के प्रयास होने चाहिए। लेकिन यदि नाम परिवर्तन के पीछे कोई षडयंत्र, मंशा या साजिश है तो यह अत्यंत गंभीर एवं अनुचित कृत्य है। उन्होंने साइनेज में नाम परिवर्तन के पीछे किसी साजिश और षडयंत्र का भी अंदेशा जताया है।

संत कुमार ने जिला प्रशासन से इसकी जांच और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है, क्योंकि ऐसी ही किसी छोटी सी गलती से किसी विशेष जगह का भौगोलिक मूल्यांकन और इतिहास दोनों बदल जाता है।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "नए साइनेज बोर्ड में बदल दिए गए कई गांवों के नाम, राजमहल आने-जाने.."

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel