त्यौहारों में राहत: साहिबगंज-भागलपुर और भागलपुर-बांका के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन


साहिबगंज से भागलपुर और भागलपुर से बांका के लिए चलेंगी स्पेशल पैसेंजर ट्रेन, लोकल यात्रियों के लिए त्यौहारों के दौरान खुशखबरी

साहिबगंज से भागलपुर और भागलपुर से बांका के लिए चलेंगी स्पेशल पैसेंजर ट्रेन, लोकल यात्रियों के लिए त्यौहारों के दौरान खुशखबरी

साहिबगंज : आगामी त्यौहारों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए मालदा डिविजन ने दो नई स्पेशल पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन की घोषणा की है। इससे साहिबगंज, करमटोला, मिर्जाचौकी, लक्ष्मीपुर, शिवनारायणपुर, पीरपैंती, विक्रमशिला, कहलगांव, लैलख ममलखा, घोघा, सबौर और भागलपुर के यात्रियों को फायदा होगा।

रेलवे द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, साहिबगंज-भागलपुर स्पेशल पैसेंजर ट्रेन 18 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक प्रतिदिन साहिबगंज से सुबह 10:00 बजे प्रस्थान करेगी और उपरोक्त सभी स्टेशनों पर रुकते हुए भागलपुर सुबह 11:50 बजे पहुंचेगी। वहीं, वापसी में यह ट्रेन भागलपुर से दोपहर 12:30 बजे खुलेगी और उपरोक्त सभी स्टेशनों पर रुकते हुए दोपहर 2:10 बजे साहिबगंज पहुंचेगी।

भागलपुर-बांका स्पेशल पैसेंजर ट्रेन:

जारी विज्ञप्ति के अनुसार, भागलपुर-बांका स्पेशल पैसेंजर ट्रेन का परिचालन 24 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक प्रतिदिन होगा। यह ट्रेन भागलपुर से रात 8:50 बजे प्रस्थान करेगी और रात 10:35 बजे बांका पहुंचेगी। वहीं, वापसी में यह ट्रेन बांका से 11:00 बजे खुलेगी और 1:30 बजे भागलपुर पहुंचेगी। दोनों स्पेशल ट्रेनों के चलने से यात्रियों को त्यौहारों के दौरान सफर में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। रेलवे प्रशासन ने त्यौहारों के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए यह विशेष व्यवस्था की है।


रेलवे द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार,

साहिबगंज-भागलपुर स्पेशल पैसेंजर ट्रेन
👉 18 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक प्रतिदिन चलेगी।
👉 साहिबगंज से सुबह 10:00 बजे प्रस्थान कर 11:50 बजे भागलपुर पहुंचेगी।
👉 वापसी में भागलपुर से दोपहर 12:30 बजे खुलेगी और 2:10 बजे साहिबगंज पहुंचेगी।

वहीं, भागलपुर-बांका स्पेशल पैसेंजर ट्रेन
👉 24 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक प्रतिदिन चलेगी।
👉 भागलपुर से रात 8:50 बजे प्रस्थान कर 10:35 बजे बांका पहुंचेगी।
👉 वापसी में बांका से रात 11:00 बजे खुलेगी और 1:30 बजे भागलपुर पहुंचेगी


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "त्यौहारों में राहत: साहिबगंज-भागलपुर और भागलपुर-बांका के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel