शहर में जोरों पर है मास्क चेकिंग अभियान, फिर भी नही सुधर रहे...
Jul 25, 2020
Edit
शहर में जोरों पर है मास्क चेकिंग अभियान, फिर भी नही सुधर रहे
साहिबगंज न्यूज़: आज साहिबगंज सदर क्षेत्र में मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया. पुलिस साहिबगंज के बाजारों में लोगों को मास्क के लेकर सख्ती दिखा रही है पर फिर भी हालात सुधर नहीं रही है. कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है.
Also read: शहर में रोज़ बन रहे है कन्टेनमेंट जोन, प्रशासन लाचार..
कुछ दिन से कोई भी ऐसा दिन नहीं गया जिसमे के कोरोना का केस साहिबगंज जिले से न आया हो. ऐसे में जरुरी है के मास्क लगाए और अपने परिजनों को भी लगाने की सलाह दें.
Also read: शहर में रोज़ बन रहे है कन्टेनमेंट जोन, प्रशासन लाचार..
कुछ दिन से कोई भी ऐसा दिन नहीं गया जिसमे के कोरोना का केस साहिबगंज जिले से न आया हो. ऐसे में जरुरी है के मास्क लगाए और अपने परिजनों को भी लगाने की सलाह दें.
थाना प्रभारी के नेतृत्व में अभियान चलाया गया के मास्क के बिना बाहर कोई न निकले और संक्रमन पर ब्रेक लगे, साथ ही सामाजिक दुरी बनाये रखने का अपील की गयी और अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलने की बात कही.