आज साहिबगंज के आठ लोगों ने कोरोना को मात देकर लौटा घर, यहाँ देखिए कौन कहा से है...
Jul 29, 2020
Edit
आज साहिबगंज के आठ लोगों ने कोरोना को मात देकर लौटा घर
Sahibganj News: जिले में बढ़ रहे कोरोना से आंकड़ों में लगातार इजाफा हो रहा है तो वही दुसरे तरफ देखें तो कोरोना मरीजों में ठीक भी होते जा रहे है. आज बुधवार को राजमहल कोविड अस्पताल से आठ मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए है इसके बाद उन्हें सम्मानपूर्वक अस्पताल प्रबंधन ने विदा किया.
Also read: अनलॉक-3 की गाइडलाइन्स ज़ारी, पढ़े नए नियम
अभी तक साहिबगंज जिले से कुल 70 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से विदा ले चुके है. विशेष कोविड अनुमंडलीय अस्पताल राजमहल में इलाजरत डेढ़गामा मंगलहाट, रेलवे स्टेशन साहिबगंज, केलाबाड़ी, आरपीएफ साहिबगंज, पुरानी साहिबगंज, गुल्लीभट्टा व नयाबस्ती मंगलहाट के लोग हैं जिनकी दूसरी जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है.
इसके बाद पौधा भेंट कर व ताली बजाकर सम्मानपूर्वक विदाई दी गई. डॉ संजय ने सभी को पौधा प्रदान करते हुए कहा कि 14 दिनों तक होम क्वारंटाइन में रहें तथा मास्क का प्रयोग करें एवं हाथों को किसी भी कार्य के उपरांत साबुन से धोने या सैनिटाइजर का प्रयोग करें.