राज्य से बहार जाना या आना है तो अपनाए ये तरीका, नहीं तो हो सकता है...
Jul 21, 2020
Edit
राज्य से बहार जाना है तो अपनाए ये तरीका, नहीं तो हो सकता है
साहिबगंज: कोरोनावायरस (covid19 ) संक्रमण के बढ़ते प्रसार को देखते हुए, झारखंड सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर नई नई गाइडलाइंस बनाते जा कर है। फिर भी वायरस का प्रकोप तेज़ी से बढ़ रहा है.
ऐसे में फिर नया गाइडलाइंस जरी क्या गया है जिस में कहा गया है कि किसी भी राज्य से झारखंड में प्रवेश करने वाले लोगों को 14 दिन के अनिवार्य कोरेंटिन में रहना होगा. रेल या सड़क मार्ग से अन्य राज्यों से झारखंड में प्रवेश करने या प्रदेश से बाहर जाने पर उन तमाम शर्तों का पालन करना होगा. ये गाइडलाइंस स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी क्या गया हैं।
Also Read: आज साहिबगंज में 2 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि
Also Read: आज साहिबगंज में 2 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि
झारखण्ड राज्य में अगर बहार से कोई आता है जा जाना चाहता है तो झारखण्ड सरकार के वेबसाइट www.jharkhandtravel.nic.in पर इसके लिए खुद को पंजीकृत करना होगा.
साहिबगंज ज़िले में भी epass प्रॉसेस में बदलाव किया गया है, पहले पास के लिए http://epassjharkhand.nic.in पर पास हेतु पंजीकरण कराना होता था जो अब बंद कर दिया गया है, तथा ज़िले के लोगों को अब सरकार द्वारा ज़ारी किये गए गाईडलाइन के अनुसार झारखंड राज्य में आने या राज्य से बाहर जाने के लिए वेबसाइट www.jharkhandtravel.nic.in पर करना होगा।
साहिबगंज न्यूज़ की ख़बरें पढ़ने के लिए निचे Follow बटन दबा कर Follow जरुर करें और हमारे साथ सीधा जुड जाए, साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर भी follow करें. साहिबगंज की खरबर सबसे पहले पढ़ने के लिए follow जरुर करें.