आज साहिबगंज में 2 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि...


आज साहिबगंज में 2 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि


साहिबगंज: साहिबगंज में कोरोना अपना पैर तेज़ी से फैलता जा रहा है, अब रोज़ नए कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि  हो रही है. आज फिर साहिबगंज जिले से 2 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है. जिनमें 1 पुरुष तथा 1 महिलाएं हैं.

ये साहिबगंज जिला के मछुआ टोला राजमहल के निवासी हैं जिनमें महिला की आयु 50 वर्ष तथा दूसरे पुरुष की आयु 22 वर्ष है दोनों पूर्व में कोरोना संक्रमित पाई गई महिला के संपर्क  में आने के बाद संक्रमित हुए तथा आज  कोविड-19 टेस्ट के दौरान पॉजिटिव पाए गए हैं।



इन सभी कोरोना संक्रमित मरीज़ों को कोरोना अस्पताल राजमहल शिफ़्ट किया जा रहा है तथा इनकी कांटेक्ट ट्रेसिंग कर जिला प्रशासन अग्रतर कार्यवाई कर रही है।

साहिबगंज जिले में अभी तक covid-19 के 62 सक्रिय केस हैं, 25 लोग स्वस्थ्य हो कर घर वापस जा चुके हैं। तथा 2 लोगों की मृत्यु हुई है। जिले में अभी तक कुल 89 कोरोना संक्रमित मामला प्रकाश में आया है। रिपोर्ट आज शाम 5 बजे तक कि है।

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel