धड़ल्ले से चल रहा अवैध लॉटरी का धंधा



धड़ल्ले से चल रहा अवैध लॉटरी का धंधा


उधवा/साहिबगंज:राधानगर थाना क्षेत्र के आसपास के गांव में इन दिनों अवैध लॉटरी का धंधा काफी फलफूल रहा है।लॉटरी के चक्कर में लोग अपनी गढ़ी हुई कमाई को बर्बाद कर रहे हैं।

लोग बड़े बड़े लखपति बनने की सपना देखते है।लॉटरी का गोरखधंधा पश्चिम बंगाल से संचालित होता है।कई स्थानीय लोगों के जरिए चोरी-छिपे लॉटरी की बिक्री की जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस धंधे में खासकर फुटपाथ दुकानदार, मजदूर वर्ग के लोग,चाय दुकानदार लॉटरी के जाल में फंस रहे हैं।

धड़ल्ले से चल रहा अवैध लॉटरी का धंधा

स्थानीय पुलिस-प्रशासन को पूरी जानकारी होने के बावजूद लॉटरी के धंधेबाजों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।लॉटरी माफिया क्षेत्रों में घूम-घूमकर लॉटरी की बिक्री करते है।लॉटरी का अवैध धंधा करने वाले लोग पश्चिम बंगाल से चोरी-छुपे बाइक से लॉटरी लेकर उधवा प्रखंड के बेगमगंज, कटहलबाड़ी, श्रीधर, उधवा सहित विभिन क्षेत्रों में पहुंचाते है।इसके बाद लॉटरी बेचने वाले लोग अपने ठिकानों पर पहुंचकर लेते हैं।

इस दिशा में पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई।इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं आया है।यदि ऐसा है तो अभियान चलाकर इन लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

साहिबगंज न्यूज़ के साथ डायरेक्ट जुड़ने के लिए टेलीग्राम ग्रुप में जुड़ें, यहाँ Telegram पर क्लिक करके जुड़ें और हमारे साथ सीधा जुड जाए. साथ ही फेसबुकइन्स्टाग्रामट्विटर पर भी follow करें.



Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel