Sahibganj Corona Virus Update: आज साहिबगंज से 21 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि
Jul 30, 2020
Edit
आज साहिबगंज से 21 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि
साहिबगंज: साहिबगंज में कोरोना अपना पैर तेज़ी से फैलता जा रहा है, अब रोज़ नए कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हो रही है. आज फिर साहिबगंज जिले से 21 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है.
जिसमें से 7 एलसी रोड साहिबगंज के निवासी है एवं इनमें से 2 महिला तथा 5 बच्ची हैं, जिनकी आयु क्रमशः 31,05,07,03 तथा 63 वर्ष है,एवं एक पुरुष जिनकी आयु 35 वर्ष है यह सभी कोरोना टेस्ट के दौरान पॉजिटिव पाए गए हैं.
Also read: साहिबगंज समेत पुरे झारखण्ड में 31 अगस्त तक बढ़ सकता है
सदर अस्पताल साहिबगंज से एक पुरुष जिनकी उम्र 42 वर्ष है दुसाध पाड़ा साहिबगंज से एक महिला जिनकी आयु 65 वर्ष है बाटा रोड साहिबगंज से पुरुष जिनकी आयु 58 वर्ष है छोटी कोदर्जनना साहिबगंज से पुरुष जिनकी आयु 25 वर्ष है.
इस्लामपुर बरहरवा साहिबगंज से एक प्रेग्नेंट महिला जिनकी आयु 28 वर्ष, पीएनबी बैंक साहिबगंज से पुरुष जिनकी आयु 46 वर्ष है, गांधीनगर मिर्जाचौकी साहिबगंज से एक पुरुष जिनकी आयु 22 वर्ष है, समलापुर साहिबगंज से एक पुरुष जिनकी आयु 42 वर्ष है, मुफस्सिल थाना साहिबगंज से पुरुष जिनकी आयु 59 वर्ष है.
छोटा सोलबंधा मैथिया साहिबगंज से एक महिला जिनकी उम्र 31 वर्ष है, रतनपुर बरहरवा साहिबगंज से एक पुरुष जिनकी उम्र 23 वर्ष है, कहारपाड़ा बरहरवा से एक बच्चा जिसका उम्र 1 वर्ष है रसलपुर दहला साहिबगंज से एक पुरुष की आयु 22 वर्ष , तथा झिकटिया बरहरवा से पुरुष जिनकी आयु 55 वर्ष है यह सभी आज कोविड-19 टेस्ट के दौरान पॉजिटिव पाए गए हैं.
इन सभी कोरोना संक्रमित मरीज़ों को राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज लोहंडा स्थित साहिबगंज अस्पताल शिफ़्ट किया जा रहा है तथा इनकी कांटेक्ट ट्रेसिंग कर जिला प्रशासन अग्रतर कार्यवाई कर रही है।
साहिबगंज जिले में अभी तक covid-19 के 108 सक्रिय केस हैं. 77 लोग स्वस्थ्य हो कर घर वापस जा चुके हैं. तथा 2 लोगों की मृत्यु हुई है। जिले में अभी तक कुल 187 कोरोना संक्रमित मामला प्रकाश में आया है.