पारा शिक्षकों पर बड़ा फैसला, मार्च 2022 के बाद नहीं रहेंगे पारा शिक्षक...


पारा शिक्षकों पर बड़ा फैसला, मार्च 2022 के बाद नहीं रहेंगे पारा शिक्षक


Sahibganj News: केद्र सरकार ने पारा टीचर्स को हटाने का बड़ा फैलसा क्र लिया है. मार्च 2022 के बाद नहीं रहेंगे एक भी पारा शिक्षक. केंद्र की मोदी सरकार ने बुधवार को नई शिक्षा नीति को कैबिनेट से मंजूरी देते हुवे नई शिक्षा नीति का आगाज़ क्र दिया है.

Also read: भागलपुर से हावड़ा के लिए साहिबगंज होते हुवे चलेगी

इस नई नीति से झारखंड समेत देशभर के लाखो पारा, नियोजित और अनुबंध शिक्षकों को बड़ा झटका लगेगा. मोदी सरकार की नई शिक्षा नीति मार्च 2022 के बाद सभी पारा शिक्षक, नियोजित और अनुबंध शिक्षकों के पद समाप्त करने का फैसला लिया किया है.



बुधवार को राष्ट्रीय शिक्षा नीति केंद्र सरकार ने जारी करते हुवे मार्च 2022 के बाद से कोई भी पारा, नियोजित या अनुबंध पर शिक्षक स्कूलों में नहीं रखने का फैसला क्या है. सिर्फ स्थायी शिक्षक अब स्कूलों में रहेंगे. केंद्र सरकार के इस फैसले से झारखंड के करीब 65 हजार पारा शिक्षक सीधे तौर पर प्रभावित होंगे.

अगर राज्य सरकार मार्च 2022 से पहले इन शिक्षकों को स्थाई कर लेती है तो ठीक है नहीं तो इन्हें सेवा से मुक्त होना पड़ेगा. फ़िलहाल अभी पारा शिक्षकों को 5200 से 20,200 का वेतनमान और ग्रेड पे देने पर मंथन हो रहा है इसपर प्रस्ताव पर भी अंतिम सहमति बन चुकी है.


साहिबगंज न्यूज़ के साथ डायरेक्ट जुड़ने के लिए टेलीग्राम ग्रुप में जुड़ें, यहाँ Telegram पर क्लिक करके जुड़ें और हमारे साथ सीधा जुड जाए. साथ ही फेसबुकइन्स्टाग्रामट्विटर पर भी follow करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel