साहिबगंज में बकरीद को लेकर आज हुई बैठक, दिए गए ये निर्देश...
Jul 29, 2020
Edit
साहिबगंज में बकरीद को लेकर आज हुई बैठक
Sahibganj News: बकरीद के मद्देनजर आज समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों तथा थाना प्रभारियों के साथ शांति समिति की बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित की गई.
बैठक में सभी वरीय पदाधिकारी, थाना प्रभारी एवं जिला स्तरीय शांति समिति के सदस्य आदि को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना के मद्देनजर सरकार द्वारा जरूरी दिशा-निर्देश निर्गत किया गया है. सभी को घर पर ही त्योहार मनाने एवं घर से ही नमाज़ अदा करने के लिए अपील क्या गया.
धर्मगुरुओं से कहा कि वह अपने स्तर से भी समाज के लोगों को कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए बकरीद का त्योहार घर पर मनाने की अपील करें। कोरोना संक्रमण को लेकर सभी धार्मिक स्थलों के लिए पूर्व में ही दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। किसी भी धार्मिक स्थल में सामूहिक रूप से भीड़ इकट्ठा न होने देने की हिदायत दी गई है.
पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि त्योहार के दौरान साफ-सफाई के साथ-साथ सांप्रदायिक सौहार्द का भी ख्याल रखें. दूसरे समुदायों की भावनाओं का ख्याल रखते हुए सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाएं.