साहिबगंज शहर में कोरोना अस्पताल आज से....


साहिबगंज शहर में कोरोना अस्पताल आज से चालू


साहिबगंज: साहिबगंज जिले में पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना संक्रमन बढ़ते जा रहे है। इस महामारी से लड़ने के लिए मेडिकल सुविधा को और अधिक चुस्त किया जा रहा है। आज लोहंडा में स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में बने दूसरे विशेष कोविड-19 हॉस्पिटल का निरीक्षण किया।
राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज जो विशेष कोरोना अस्पताल के रूप में बन कर तैयार हो चुका है और आज से मरीज़ों को यहाँ भर्ती किया जा रहा है। यहाँ कोरोना मरीजों को रखने के लिए 100 बेड तैयार किया गया है।

साहिबगंज शहर में कोरोना अस्पताल आज से चालू

उपयुक्त चितरंजन कुमार ने आज यहां मरीज़ों को मिलने वाली मेडिकल सुविधाओं का जायजा लिया जिसमें साफ सफाई, आइसीयू वार्ड, ऑक्सीजन सिलिंडर वे वेंटिलेटर तथा अन्य उपकरणों की उपलब्धता, आपातकालीन स्थिति में बेड की संख्या में बढ़ोतरी आदि की जानकारी ली।

निरीक्षण के दौरान मेडिकल कर्मियों को सभी एहतियात बरतने एवं पदाधिकारियों को सभी व्यवस्थाओं को दरुस्त रखने का निर्देश दिया।

साहिबगंज न्यूज़ के साथ डायरेक्ट जुड़ने के लिए टेलीग्राम ग्रुप में जुड़ें, यहाँ Telegram पर क्लिक करके जुड़ें और हमारे साथ सीधा जुड जाए. साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर भी follow करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel