शहर की सड़कों की हालत ख़राब, ग्रमीण परेशान....
शहर की सड़कों की हालत ख़राब, ग्रामीण परेशान
शहर में कई जगह सड़कों की हालत खराब हो चुकी है जिससे आवाजाही करने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दो पहिया वाहन चालक आए दिन इन सड़क पर चलते समय हादसे का शिकार होकर अस्पताल का मुंह देख रहे हैं। बावजूद इसके सड़क की दशा सुधारने जिम्मेदार अनदेखी करने में जुटे हुए हैं। इससे समस्या कम होने की बजाए लगातार बढ़ती जा रही है।
नगर में कई जगह की सड़क पूरी तरह से खराब हो चुकी है। उसके बाद भी इनको बनाने या फिर मरम्मत की दिशा में अफसर लापरवाही दिखा रहे हैं। शहर के प्रमुख मार्गो की सड़क के तो और भी बुरे हाल हैं जिनके ऊपर चलना लोगों के लिए परेशानी भरा साबित हो रहा है।
जगह-जगह गड्ढों में हुई तब्दील
पटेल चौक से बादशाह चौक, शहर का मुख्य सब्जी मंडी कहलाने वाली सड़क उखडऩे से खराब हो गई है। कई जगह सड़क पर गड्ढे होने से आने जाने वालों को काफी परेशानी उठाना पड़ रही है। साथ ही हादसे की भी संभावना बनी रहती है। जबकि इस मार्ग से सैकड़ों लोगों का आना जाना होता है। वही दहला, चौक बाजार, मज़हरटोला सहित अन्य जगह का भी यही हालत है।
साहिबगंज न्यूज़ के साथ डायरेक्ट जुड़ने के लिए टेलीग्राम ग्रुप में जुड़ें, यहाँ Telegram पर क्लिक करके जुड़ें और हमारे साथ सीधा जुड जाए. साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर भी follow करें.
0 Response to "शहर की सड़कों की हालत ख़राब, ग्रमीण परेशान.... "
Post a Comment