भागलपुर के TNB कॉलेज में इंटर के एडमिशन में सोशल डिस्टेंस और मास्क बना मजाक...
Aug 11, 2020
Edit
भागलपुर के TNB कॉलेज में इंटर के एडमिशन में सोशल डिस्टेंस और मास्क बना मजाक
साहिबगंज न्यूज़: 10th की रिजल्ट आने के बाद अब इंटर में एडमिशन चालू हो चूका है. इसी प्रकार बिहार में भी इंटर के लिए एडमिशन चालू हो गया है. सभी कॉलेज एडमिशन के लिए छात्रों से फॉर्म अप्लाई करवा रहे है
खबर है बिहार बोर्ड सभी कॉलेज में भी इंटर के लिए नामांकन प्रक्रिया 7 अगस्त से 12 अगस्त तक चालू है. बिहार बोर्ड के द्वारा विभिन्न स्कूल / कॉलेज के वर्ष 2020 में प्रथम चयनसूचि में आए छात्रो की नामांकन के लिए ये TNB कॉलेज में भीड़ लगी हुई है.
Also read: फायरिंग कर रंगदारी मांगने के अपराध में साहिबगंज के छः गिरफ्तार
आप तस्वीरों में देख सकते है यहाँ सोशल डिस्टेंस का पालन किस प्रकार हो रहा है. रोज़ मर्रा के दिनों के तरह यहाँ स्टूडेंट्स लाइन में लग कर एडमिशन फॉर्म प्राप्त कर रहे है. कई ने तो मास्क तक का इस्तेमाल नहीं क्या है.
जबकि बिहार में कोरोना का संक्रमन तेज़ी से फ़ैल रहा है, रोज़ घातक रूप लेते जा रहा है और भागलपुर इसमें पीछे नही. भागलपुर में भी कोरोना संक्रमन रोज बरोज बढ़ते जा रहे है.
ऐसे में इस तरह बिना सोशल डिस्टेंस का पालन किए भीड़ लगा क्र एडमिशन लेना भीड़ लगा कर कितना सही है? ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई क्यू नहीं कराया गया? क्या इससे संक्रमन का खतरा नहीं है? आप निचे कमेन्ट में अपनी राय जरुर दें.
साहिबगंज न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए WhatsApp पर क्लिक करके जुड़ें. टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ Telegram पर क्लिक करके जुड़ें और हमारे साथ सीधा जुड जाए. साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर क्लिक करके follow करें.