Sahibganj Corona Virus Update: साहिबगंज से आज COVID-19 के 11 नए मामले
Aug 11, 2020
Edit
साहिबगंज से आज COVID-19 के 11 नए मामले
जिसमें से पोखरिया साहिबगंज के 3 निवासी जिनमे एक महिला जिसकी आयु 19 वर्ष, एक पुरूष जिसकी आयु 17 वर्ष तथा एक बच्ची जिसकी आयु 7 वर्ष है.
एसडीपीओ कार्यालय से एक महिला आयु 57 वर्ष,उधवा प्रखण्ड से एक पुरुष उम्र 30 वर्ष, लाल बथानी से एक गर्भवती महिला जिसकी आयु 20 वर्ष, हबीबपुर साहिबगंज से एक गर्भवती महिला जिसकी आयु 26 वर्ष, डीएलओ ऑफिस से एक महिला जिसकी आयु 56 वर्ष,
ज़िरवाबाड़ी साहिबगंज से एक पुरुष जिनकी आयु 56 वर्ष, चौक बाजार साहिबगंज से एक पुरुष जिनकी आयु 56 वर्ष, तथा सदर साहिबगंज प्रखंड से एक महिला जिनकी आयु 30 वर्ष है, यह सभी आज कोविड-19 टेस्ट के दौरान पॉजिटिव पाए गए हैं.
इस प्रकार जिले में फिलहाल covid-19 के 229 सक्रिय मामले हैं तथा 175 लोग स्वस्थ होकर घर वापस जा चुके हैं। इस तरह अभी तक कुल 409 कोरोना संक्रमित मामला प्रकाश में आया है.
अच्छी ख़बर ये है कि आज 03 व्यक्ति को जिला प्रशासन के द्वारा स्वस्थ होने के पश्चात घर वापस भेज दिया गया है।
साहिबगंज न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए WhatsApp पर क्लिक करके जुड़ें. टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ Telegram पर क्लिक करके जुड़ें और हमारे साथ सीधा जुड जाए. साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर क्लिक करके follow करें.