Covid-19 Update Sahibganj: रात 10 बजे तक कोरोना के 18 मामले...
Aug 20, 2020
Edit
रात 10 बजे तक कोरोना के 18 मामले
Sahibganj News: स्वास्थ्य विभाग साहिबगंज ने जानकारी दी है कि जिले में आज 19 अगस्त 2020 शाम 6 बजे तक 06 नए व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे तथा रात 10 बजे आए रिपोर्ट के मुताबिक़ 12 और कोरोना संक्रमित पाए गए जिससे आज साहिबगंज में कोरोना संक्रमितों की संख्यां 18 है.
वहीं अच्छी खबर है कि आज 40 मरीजों को जिला प्रशासन के द्वारा स्वस्थ होने पर घर भेजा गया है. नए पाए गए 12 मरीज़ों मे कुर्मी टोला बरहेट से एक पुरुष जिनकी आयु 50 वर्ष है, सीएचसी बरहेट से दो पुरुष जिनकी आयु 50 वर्ष एवं 25 वर्ष है तथा 1 महिला जिनकी आयु 23 वर्ष है.
Also read: साहिबगंज से आज कोरोना के 6 पॉजिटिव मामले
मेसो अस्पताल केंदुआ से एक युवती जिनकी आयु 16 वर्ष है, बेगमगंज उधवा से एक युवक जिसकी आयु 13 वर्ष है, जैप-9 के निकट से एक पुरुष जिनकी आयु 59 वर्ष है, नगर थाना से एक पुरुष जिसकी आयु 40 वर्ष है.
तालझारी प्रखंड से एक महिला जिनकी आयु 32 वर्ष तथा एक युवती जिनकी आयु 11 वर्ष है, रसलपुर दहला से एक पुरुष जिसकी आयु 38 वर्ष है, तथा बी आर ब्लॉक कैंपस से एक महिला जिसकी आयु 33 वर्ष है यह सभी आज कोविड-19 टेस्ट के दौरान पॉजिटिव पाए गए हैं.
साहिबगंज जिला में 19 अगस्त रात 10 बजे तक कोरोना के 260 सक्रिय मामले हैं तथा 267 लोग स्वस्थ होकर घर वापस जा चुके हैं. अभी तक कुल 533 कोरोना संक्रमित मामला प्रकाश में आया है.
साहिबगंज न्यूज़ के Telegram ग्रुप में जुड़ने के लिए Telegram पर क्लिक करके जुड़ें और हमारे साथ सीधा जुड जाए. साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर क्लिक करके follow करें.