Covid-19 Update Sahibganj: साहिबगंज से आज COVID-19 के 33 पॉजिटिव मामले
Aug 18, 2020
Edit
साहिबगंज से आज COVID-19 के 33 पॉजिटिव मामले
Sahibganj News: साहिबगंज में कोरोना अपना पैर तेज़ी से फैलता जा रहा है, नही थम रहे है साहिबगंज में हालात अब रोज़ नए कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हो रही है. आज फिर साहिबगंज जिले से 33 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है.
जिसमें नगर थाना साहिबगंज से 17 मरीज, रसलपुर दहला से 4 मरीज़, बोरियो से 1, मिर्ज़ा चौकी से 02, विजापुर बरहरवा से 01,जेल से 01, नार्थ कॉलोनी से 01.
एक्सिस बैंक से 01, पुलिस लाइन से 01, कुलीपाड़ा साहिबगंज से 01, नीलकोठी राजमहल से 01, केंदुआ पंचायत पतना से 01, सदर अस्पताल साहिबगंज से 01 मरीज़ कोविड-19 टेस्ट के दौरान पॉजिटिव पाए गए हैं.
Also read: कोरोना संक्रमित का शव जलाने को लेकर विवाद, अंत में दफनाना पड़ा
इस प्रकार जिले में फिलहाल covid-19 के 282 सक्रिय मामले हैं तथा 227 लोग स्वस्थ होकर घर वापस जा चुके हैं। इस तरह अभी तक कुल 515 कोरोना संक्रमित मामला प्रकाश में आया है.
एक्सिस बैंक से 01, पुलिस लाइन से 01, कुलीपाड़ा साहिबगंज से 01, नीलकोठी राजमहल से 01, केंदुआ पंचायत पतना से 01, सदर अस्पताल साहिबगंज से 01 मरीज़ कोविड-19 टेस्ट के दौरान पॉजिटिव पाए गए हैं.
Also read: कोरोना संक्रमित का शव जलाने को लेकर विवाद, अंत में दफनाना पड़ा
इस प्रकार जिले में फिलहाल covid-19 के 282 सक्रिय मामले हैं तथा 227 लोग स्वस्थ होकर घर वापस जा चुके हैं। इस तरह अभी तक कुल 515 कोरोना संक्रमित मामला प्रकाश में आया है.
साहिबगंज न्यूज़ के Telegram ग्रुप में जुड़ने के लिए Telegram पर क्लिक करके जुड़ें और हमारे साथ सीधा जुड जाए. साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर क्लिक करके follow करें.