झंडोत्तोलन के कार्यक्रम में हुआ फेर बदल...



झंडोत्तोलन के कार्यक्रम में हुआ फेर बदल।

Sahibganj News: सरकार के संयुक्त सचिव, झारखंड सरकार, मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग द्वारा एक पत्र जिला उपायुक्त साहिबगंज को प्राप्त हुआ है। नई दिल्ली भारत सरकार के संयुक्त सचिव श्री अनुज शर्मा द्वारा प्राप्त इस पत्र में जिला स्तर पर झंडोत्तोलन कार्यक्रम मनाए जाने का नया निर्देश प्राप्त हुआ है।



ज्ञात हो कि इसके पूर्व भी सरकार द्वारा एक पत्र प्राप्त हुआ था मगर किसी विभागीय कारणवश झंडोत्तोलन के कार्यक्रम में फेरबदल किया गया है। अब सबसे पहले जिला उपायुक्त महोदय द्वारा सिद्धू कान्हु मूर्ति का माल्यार्पण 9.05 पूर्वाहन किया जाएगा।

इसके बाद सिद्धू कान्हू स्टेडियम में उपायुक्त साहेबगंज के द्वारा ध्वजारोहण 9:15 में  होगा। वहीं साहिबगंज समाहरणालय में ध्वजारोहण 9:45  पूर्वाहन को होगा। और विकास भवन साहिबगंज में ध्वजारोहण का समय 10:05 मिनट निर्धारित किया गया है।



झारखंड पुलिस जैप  9 साहिबगंज में ध्वजारोहण का समय 10:35 पूर्वाहन तय किया गया है। पुलिस लाइन कार्यालय साहिबगंज में ध्वजारोहण का समय 10:50 पूर्वाहन तय की गई है।एवं अनुमंडल कार्यालय साहिबगंज में  ध्वजारोहण का समय 11:05 पूर्वाहन तय हुआ है। हालांकि  पूर्व निर्धारित झंडोत्तोलन के कार्यक्रम में सुरक्षा के मद्देनजर थोड़ी सी फेरबदल हुई है।

Also read: साहिबगंज से आज COVID-19 के 28 पॉजिटिव मामले

साहिबगंज न्यूज़ के Telegram ग्रुप में जुड़ने के लिए Telegram पर क्लिक करके जुड़ें और हमारे साथ सीधा जुड जाए. साथ ही फेसबुकइन्स्टाग्रामट्विटर पर क्लिक करके follow करें.




Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel