झारखण्ड में आज कोरोना के कुल 629 नए मामले, साथ ही 601 ने दी कोरोना को मात...
Aug 13, 2020
Edit
झारखण्ड में आज कोरोना के कुल 629 नए मामले, साथ ही 601 ने दी कोरोना को मात
Sahibganj News: पुरे झारखंड राज्य से आज 629 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. साथ अच्छी खबर ये है कि आज 601 मरीज कोरोना से पूरी तरह से ठीक होने के पश्चात घर भेजा गया. राज्य का रिकवरी रेट भी बढ़कर अभी 62.11 फीसदी है.
आज covid-19 टेस्ट में मिले मरीजों में जमशेदपुर से 138, रांची से 78, बोकारो से 11, चतरा से 01, देवघर से 12, धनबाद से 79, दुमका से 01, गढ़वा से 23, गिरोडीह से 04, गोड्डा से 11, गुमला से 13, हजारीबाग से 16, जामताड़ा से 02, खूंटी से 25, कोडरमा से 08, लातेहार से 28, लोहरदगा से 09, पाकुड़ से 08, पलामू से 31, रामगढ़ से 25, सहिबगंज से 04, सराईकेला से 53, सिमडेगा से 30 और चाईबासा से 19 मरीज शामिल हैं.
Also read: सहायता राशि पाने के लिए दर-दर भटक रही महिला
इन सभी नये मरीजों के साथ पुरे झारखण्ड में संक्रमितों की कुल संख्या 20950 हो गयी है. जिसमे अब तक 13013 मरीज पूरी तरह ठीक होकर घर जा चुके है.
आज स्वस्थ हुए मरीजों में रांची से सर्वाधिक 176, चतरा से 9, देवघर से 20, धनबाद से 31, पूर्वी सिंहभूम से 168, गढ़वा से 38, गोड्डा से 2, गुमला से 8, हजारीबाग से 24, जामताड़ा से 4, खूंटी से 19, कोडरमा से 31, पाकुड़ से 5, पलामू से 20, रामगढ से 10, सरायकेला से 7 और पश्चिमी सिंहभूम से 29 मरीज शामिल है.
साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद. कृपया लाइक और शेयर करना बिलकुल भी न भूले. शेयर जरुर करें.