सहायता राशि पाने के लिए दर-दर भटक रही महिला...
Aug 13, 2020
Edit
सहायता राशि पाने के लिए दर-दर भटक रही महिला
Sahibganj News: पतना प्रखंड के अंतर्गत विशनपुर गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि के भुगतान में उदासीन रवैया बरतने का एक मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार बिशनपुर ग्राम पंचायत के शिव कुमार रजक को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक आवास स्वीकृत हुआ था।
आवास निर्माण के दौरान ही लाभुक की मृत्यु हो गई थी। उसके बाद प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि की भुगतान के लिए लाभुक की पत्नी लगातार बैंक का चक्कर लगा रही है। योजना के लाभूक की मृत्यु हो जाने के बाद चौथा एवं अंतिम किस्त की राशि का भुगतान लाभुक की पत्नी को नहीं मिल पाया है।
मृतक शिव कुमार रजक की पत्नी संतोषी देवी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास बनकर तैयार हो चुका है, मगर पैसे की तंगी के कारण कुछ काम अधूरा रह गया है। योजना का चौथा किस्त 12000 एवं अंतिम किस्त 6000 रुपया के भुगतान के लिए बैंक का चक्कर काट रही हैं।
Also read: सादगी से संपन्न हुआ जन्माष्टमी का त्योहार
संतोषी देवी ने बताया कि उक्त आवास उनके पति शिव कुमार रजक के नाम से स्वीकृत हुई थी। पति की मृत्यु के बाद शेष राशि का भुगतान के लिए पतना बीडीओ एवं पंचायत के मुखिया के द्वारा बैंक प्रबंधक को पत्र भेजा गया था, बावजूद इसके अब तक भुगतान नहीं हो पाया है।
Also read: स्वतंत्रता दिवस पर परेड तथा तैयारियों का पूर्वाभ्यास
जिसके पश्चात 26 जून 2019 को प्रखंड कार्यालय पतना के द्वारा भी एक पत्र निर्गत किया गया। जिसका पत्रांक 777/19 है। यह पत्र पतना प्रखंड के सभी बैंकों को निर्गत भी किया गया था,बावजूद इसके मृतक की पत्नी को किसी भी प्रकार की राशि का आवंटन नहीं किया हुआ है।
साहिबगंज न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए WhatsApp पर क्लिक करके जुड़ें. टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ Telegram पर क्लिक करके जुड़ें और हमारे साथ सीधा जुड जाए. साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर क्लिक करके follow करें.