झारखण्ड के देवघर में 6 लोगों की रहस्मय मौत...


झारखण्ड के देवघर में 6 लोगों की रहस्मय मौत


Sahibganj News: झारखण्ड के देवघर से रहस्यमय परिस्थिति में छह लोगों की मौत होने का मामला प्रकाश में आया है. घटना देवघर के देवीपुर थाना क्षेत्र के देवीपूर् चौक के समीप आज हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार देवीपुर चौक के समीप एक मकान में टंकी का निर्माण हुआ था, आज ठेकेदार और परिजन दोनों मिलकर उसके सेंटिंग का लकड़ी खोलने के लिए टंकी में उतरे थे, लेकिन अचानक एक गैस का एहसास हुआ और देखते-देखते 6 लोगों की जान चली गई.


झारखण्ड के देवघर में 6 लोगों की रहस्मय मोट

हादसे में काम करने वाले ठेकेदार सहित चार और अन्य लोग की भी मौत हो गई है जबकि दो घर के सदस्य हैं.  6 लोग इस ज़हरीली गैस का सीकर हो गए और उसकी मौत हो गयी है. देवघर डीसी कमलेश्वर प्रसाद सिंह ने जानकारी दी कि यह लापरवाही है या कोई अन्य कारण इसका पता लगाया जा रहा है.

Also read: कोरोना पॉजिटिव माँ ने दिया स्वास्थ्य बच्चे को जन्म

सभी के शव को देवघर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है. बड़ी बात यह है कि आखिर कौन सी गैस उस टंकी में थी और इसकी प्रबलता कितनी थी कि देखते ही देखते 6 लोगों की जान चली गई।

साहिबगंज न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए WhatsApp पर क्लिक करके जुड़ें. टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ Telegram पर क्लिक करके जुड़ें और हमारे साथ सीधा जुड जाए. साथ ही फेसबुकइन्स्टाग्रामट्विटर पर क्लिक करके follow करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel