NH-80 चौड़ीकरण के मुआवजे के लिए लगेगा शिविर, यहाँ देखिए कब कहाँ लगेगा शिविर...
Aug 7, 2020
Edit
NH-80 चौड़ीकरण के मुआवजे के लिए लगेगा शिविर
NH-80 पथ परियोजना के चौड़ीकरण एवं रिएलाइनमेंट हेतु भूमि अधिग्रहण किया गया था, तथा जिला प्रशासन के द्वारा उन रैयतों को अधिग्रहित भूमि के एवज में मुआवजे के लिए शिविर लगाया जा रहा है. उपायुक्त ने बताया की आयोजित शिविर में रैय्यतों अपने-अपने मुआवजा प्राप्ति से संबंधित दावा वांछित कागजातों जैसे भूमि से संबंधित कागजात, पहचान पत्र, आधार कार्ड, बैंक खाता की छाया प्रति, पासपोर्ट साइज फोटो आदि लेकर निर्धारित तिथी को उपस्थित रहेगें.
पथरिया वाला पोखर, मस्कालैय्या फतेहपुर मौजों के लिए शिविर का आयोजन मस्कालैय्या पंचायत भवन में 10.08.2020 (सोमवार) को एवं बॉसकोला, मोती झरना, चक-मोती झरना में शिविर का आयोजन मोती झरना पंचायत भवन में 13.08.2020(गुरुवार) को किया जाएगा एवं कल्याणी उर्फ महाराजपुर, धनबाद, मेहंदीपुर मौजा के लिए शिविर का आयोजन मोती झरना पंचायत भवन में दिनांक 17.08.2020 (सोमवार) को किया जाएगा.
Also read: साहिबगंज में फ्लिपकार्ट डिलीवरी बॉय के साथ छीन छोर
राजमहल प्रखंड के विभिन्न मौजा जैसे घाट जमनी, घाट सेलमपुर एवं योगीचक के लिए शिविर का आयोजन मध्य विद्यालय, घाट सेलमपुर में 10 अगस्त 2020 (सोमवार) को किया जाएगा. जामनगर मौजा के लिए शिविर उत्क्रमित मध्य विद्यालय जामनगर 13.08.2020 (गुरुवार) को लगाया जाएगा.
डेरगामा, शोभापुर, कसवा, महासिंहपुर, तुरतीपुर मौजों के लिए पंचायत भवन कस्वा में 17.08.2020 (सोमवार) को शिविर का आयोजन किया जाएगा. लखीपुर, प्राणपुर, ब्राह्मजमालपुर, बेगमपुर, में शिविर का आयोजन पंचायत भवन लखीमपुर में 20 अगस्त 2020 (गुरुवार) को किया जाएगा.
उधवा प्रखंड के उधवा मौजा के लिए पंचायत भवन उधवा, तालमोड़ में शिविर का आयोजन 10 अगस्त (सोमवार) एवं 17 अगस्त 2020 (सोमवार) को शिविर का आयोजन किया जाएगा. पतौड़ा मौजा के लिए प्रखंड सभा कक्ष उधवा में शिविर का आयोजन 13 अगस्त एवं 20 अगस्त 2020 को शिविर का आयोजन किया जाएगा. रामपुर मौजे के लिए पंचायत भवन मोहनपुर में 10 अगस्त 2020 (सोमवार) शिविर का आयोजन किया जाएगा.
तलबन्ना मौजा के लिए पंचायत भवन मोहनपुर में 13 अगस्त 2020(गुरुवार) शिविर का आयोजन किया जाएगा. मोहनपुर मौजा के लिए पंचायत भवन मोहनपुर में 17 अगस्त 2020 (सोमवार) शिविर का आयोजन किया जाएगा. माधवपाड़ा मौजा के लिए पंचायत भवन मोहनपुर में 20 अगस्त 2020(गुरुवार) शिविर का आयोजन किया जाएगा. साल्टीपोखर मौजा के लिए प्राथमिक विद्यालय, साल्टीपोखर को 10 अगस्त 2020 (सोमवार) शिविर का आयोजन किया जाएगा.
मंसाचंडी मौजा के लिए शिविर का आयोजन प्राथमिक विद्यालय साल्टीपोखर में शिविर का आयोजन 13 अगस्त 2020 (गुरुवार) एवं 20 अगस्त 2020(गुरुवार) को आयोजन किया जाएगा तथा डहरलांगी मौजा के लिए शिविर का आयोजन उत्क्रमित विद्यालय, डहरलांगी में दिनांक 17 अगस्त 2020 (सोमवार) को शिविरों का आयोजन किया जाएगा.
शिविरों के आयोजन के संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त चितरंजन कुमार ने यह भी बताया कि उक्त निर्धारित तिथि पर मुआवजा ना प्राप्त करने की स्थिति में मुआवजा वापस हो सकता है इसलिए सभी रैयत निर्धारित तिथियों को संबंधित कागजातों के साथ उपस्थित होकर मुआवजा प्राप्त करना सुनिश्चित करें.