साहिबगंज में फ्लिपकार्ट डिलीवरी बॉय के साथ छीन छोर...
Aug 6, 2020
Edit
साहिबगंज में फ्लिपकार्ट डिलीवरी बॉय के साथ छीन छोर
Sahibganj News: साहिबगंज शहर में छीन-छोर की वारदात लगातार बढ़ता जा रहा है. खबर है की साहिबगंज में एक डिलीवरी बॉय के साथ तीन से चार अज्ञात अपराधियों ने कॉलेज रोड के समीप छीन-छोर करने कोशिश की.
जानकारी के मुताबिक आज गुरुवॉर को एक डिलीवरी बॉय के साथ नकद सहित स्कूटी छीनने का प्रयास किया गया है. फ्लिपकार्ट डिलीवरी बॉय नागेश्वर कुमार ने बताया कि गुरुवार को दिन वो फ्लिपकार्ट कंपनी का सामान डिलीवरी करने जा रहा था.
Also read: साहिबगंज से आज COVID-19 के 4 नए मामले की पुष्टि...
जाते हुवे उसे शास्त्री नगर कॉलेज रोड के समीप तीन से चार अज्ञात अपराधियों द्वारा अचानक स्कूटी को रोक दिया गया फिर मारपीट करने लगा, एक युवक द्वारा मेरे नगदी पैसा वाला बैग छिन लिया गया साथ स्कूटी को भी छीनने का प्रयास किया.
अपराधियों ने हाथापाई के दौरान डिलीवरी बॉय नागेश्वर कुमार को निचे गिरा दिया और पैसा भरा बैग लेकर फरार हो गया. घटना की सुचना मिलने के उपरांत नगर थाना प्रभारी सुनील सिंह अपने टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए.