कतरास मामले में आठ अधिकारी सस्पेंड, रिपोर्ट नगेटिव आने का जश्न मनाया था...
Aug 24, 2020
Edit
कतरास मामले में आठ अधिकारी सस्पेंड, रिपोर्ट नगेटिव आने का जश्न मनाया था
Sahibganj News: धनबाद के कोरोना वार्ड में अपराधी संटू गुप्ता के द्वारा शराब पार्टी का फोटो वायरल होने के बाद प्रशासन ने लापरवाही बरतने के आरोप में आठ पुलिस अधिकारियों को ससपेंड कर दिया है. साथ ही मामले में जांच जारी है.
आगे भी अगर पुलिसकर्मि दोसी पायी जायेगी तो उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा. मामले को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कडा एक्शन लेने का आदेश वे एक्शन रिपोर्ट भी भेजने का निर्देश दिया था. उधर आरोपी संटू गुप्ता की दूसरी जांच रिपोर्ट निगेटिव आने पर रात में ही उसे हवालात भेज दिया गया है.
Also read: कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या
Also read: तैनात पुलिस बलों के साथ हुई मारपीट
Also read: नाबालिक लडकी को भागने वाला गिरफ्तार
Also read: कोरोना संक्रमित का अंतिम संस्कार
साथ ही घटना के दिन ड्यूटी पर तैनात डॉ संजय कुमार, सिस्टर किरण कुमार व शारदा कुमारी तथा वार्ड ब्वॉय शंकर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. डीसी ने सभी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए बीसीसीएल प्रबंधन को निर्देश दिया है. पूरे मामले में जांच तथा कार्रवाई रिपोर्ट मुख्यमंत्री को भेज दी गई है.
कौन हुए सस्पेंड
एसआई सुरेंद्र राम,आरक्षी भागी उरांव, चौकीदार भीम कर्मकार, हवलदार ओम प्रकाश मिश्रा, सिपाही कुलदीप उरांव, भोलवा उरांव दुखराज उरांव सस्पेंड किए गए हैं.साहिबगंज न्यूज़ के Telegram ग्रुप में जुड़ने के लिए Telegram पर क्लिक करके जुड़ें और हमारे साथ सीधा जुड जाए. साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर क्लिक करके follow करें.