साहिबगंज: जीवनपुर चेकपोस्ट में तैनात पुलिस बलों के साथ हुई मारपीट...
Aug 24, 2020
Edit
जीवनपुर चेकपोस्ट में तैनात पुलिस बलों के साथ हुई मारपीट
Sahibganj News: साहिबगंज जिले के कोटालपोखर थाना क्षेत्र के अंतर्गत झारखंड पश्चिम बंगाल सीमा पर, जीवनपुर चेक पोस्ट में जांच हेतु तैनात पुलिस कर्मियों के साथ स्थानीय लोगों के द्वारा मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है।मामले को लेकर चेक पोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मी उमेश कुमार यादव, एवं महेंद्र यादव, और मजिस्ट्रेट के द्वारा कोटलपोखर थाने में चार लोगों को अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
Also read: नाबालिक लडकी को भागने वाला गिरफ्तार
Also read: कोरोना संक्रमित का अंतिम संस्कार
Also read: साहिबगंज से आज 22 कोरोना पॉजिटिव
Also read: बारिश के सितम से लोग हुए परेशान
Also read: साहिबगंज से आज 22 कोरोना पॉजिटिव
Also read: बारिश के सितम से लोग हुए परेशान
Also read: अपराधी की खातिरदारी पड़ा महंगा
कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण एवं एहतियातों के मद्देनजर जांच हेतु झारखंड पश्चिम बंगाल सीमा पर स्थित, जीवन पुर गांव में एक चेक पोस्ट स्थापित किया गया है, जिसमें दो पुलिसकर्मी, एक स्वास्थ्य कर्मी समेत एक मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है।
इसी दौरान बीते रात्रि 1:30 बजे पुलिस के जवान महेंद्र कुमार यादव,उमेश यादव एवं मजिस्ट्रेट, खुदीराम चेक पोस्ट पर ड्यूटी के लिए तैनात थे। उसी दौरान 4-5 की संख्या में संदिग्ध व्यक्तियों ने चेक नाका में तैनात पुलिस बलों के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट किया।
वहीं मामले को लेकर थाना प्रभारी राम हरीश निराला ने बताया कि चेक पोस्ट में तैनात जवान उमेश यादव, एवं महेंद्र यादव के, लिखित आवेदन के आधार पर थाना में भादवि की धारा 147/ 148/ 149/ 341/ 323/ 353/ 38बी के तहत कांड संख्या 53 / 20 प्राथमिकी दर्ज की गई है।
जिसमें राजीव कुमार गुप्ता, नेहाल कुमार साह, संत कुमार साहा, एवं कुछ अज्ञात लोगों को अभियुक्त बनाया गया है। जिसे लेकर बरहरवा डीएसपी, प्रमोद कुमार मिश्रा ने चेक पोस्ट का जायजा लिया। अभियुक्तों की तलाश में पुलिस लगातार छापामारी कर रही है।