सादगी से संपन्न हुआ जन्माष्टमी का त्योहार...
Aug 13, 2020
Edit
सादगी से संपन्न हुआ जन्माष्टमी का त्योहार
Sahibganj News: साहिबगंज जिला में जन्माष्टमी का त्योहार कल पूरी श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर शहर के कन्हैया स्थान मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया। मंदिर में रंग बिरंगी लाइटों से आकर्षक रोशनी की गई।
फूलों और पत्तियों से भव्य सजावट की गई। हालांकि इस साल कोरोना संक्रमण को देखते हुए मंदिरों में पिछले वर्षों की तरह आकर्षक झांकियां नहीं सजाई गई, और ना ही निकाली गई।
कन्हैया स्थान मंदिर में भक्तों का प्रवेश वर्जित होने के कारण पुजारियों ने बड़े ही सादगी के साथ जन्मोत्सव के आयोजन किए। इस्कॉन मंदिर कन्हैया स्थान मंदिर में अखंड हरी कीर्तन का आयोजन भी किया गया, और लड्डू गोपाल का मध्य रात्रि 12:30 बजे जन्म उत्सव मनाया गया।
Also read: बालू लदा ट्रैक्टर हुआ जब्त, मालिकों में हड़कंप
शहर के छोटे बड़े सभी मंदिरों से लेकर घरों में ही श्रद्धालुओं ने नंद गोपाल के स्वागत आयोजन किए। ज्ञात हो कि साहिबगंज में एकमात्र कन्हैया स्थान में ही श्रीकृष्ण का भव्य मंदिर है। जहां देश ही नहीं विदेशों से भी भक्तजन पूजा- प्रार्थना हेतु यहां आते हैं।
Also read: बरहरवा में छात्र ने की आत्महत्या, हत्या का शक
यह मंदिर इस्कॉन इंटरनेशनल द्वारा संचालित होता है। इस्कॉन इंटरनेशनल की ओर से देश विदेश में श्री कृष्ण के दर्जनों भव्य मंदिर हैं। लेकिन एक बात तो तय है कि द्वापर युग में काल कोठरी में जन्म लेने वाले नटखट, माखन चोर नंद लाल ने, इस युग में पहली बार लॉकडाउन में जन्म लिया।
साहिबगंज न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए WhatsApp पर क्लिक करके जुड़ें. टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ Telegram पर क्लिक करके जुड़ें और हमारे साथ सीधा जुड जाए. साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर क्लिक करके follow करें.