खतरें के निशान से उपर साहिबगंज गंगा का पानी, बाढ़ के दिख रहे आसार...



खतरें के निशान से उपर साहिबगंज गंगा का पानी, बाढ़ के दिख रहे आसार

Sahibganj News: साहिबगंज में फिर बाढ़ के आसार दिखने लगे है. गंगा खतरे के निशान से उपर बह रही है. साहिबगंज ही झारखण्ड का मात्र जिला है जो बाढ़ से प्रभावित है. साहिबगंज में हर साल बाढ़ आती है जिससे साहिबगंज के निचले इकले  वाले गांव प्रभावित होते है. बाढ़ के चपेट में आने से कई लोग घर से बेघर हो जाते है.

खतरें के निशान से उपर साहिबगंज गंगा का पानी, बाढ़ के दिख रहे आसार

साहिबगंज गंगा खतरे के निसानी से एक मीटर उपर बह रही है. पानी खतरे के निसान से निचे नही जा रही है. जानकारी के मुताबिक साहिबगंज में गंगा 83 किलोमीटर तक बहती है. हालाँकि पानी की स्थिति सामान्य है, न पानी बढ़ रही है न घट रही है.

Also read: दुमका में भूकंप के झटके, तीव्रता 4.1

दियरा भी धुब चूका है वहां के लोग ऊंचे स्थान पर अपने मवेशी और बच्चों के साथ आना शुरू कर दिया हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि दियरा इलाका डूबने से सबसे बड़ी समस्या मवेशी के चारा का होता है. मवेशी को खिलने के लिए कुछ नही बचता है. साथ ही जलावन की भी समस्या उत्पन्न हो जाती है.

खतरें के निशान से उपर साहिबगंज गंगा का पानी, बाढ़ के दिख रहे आसार

साहिबगंज न्यूज़ के Telegram ग्रुप में जुड़ने के लिए Telegram पर क्लिक करके जुड़ें और हमारे साथ सीधा जुड जाए. साथ ही फेसबुकइन्स्टाग्रामट्विटर पर क्लिक करके follow करें


Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel