साहिबगंज: बालू लदा ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से चालक की मौत
Aug 31, 2020
Edit
बालू लदा ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से चालक की मौत
Sahibganj News: साहिबगंज जिले के रांगा थाना क्षेत्र के अंतर्गत, कोच पारा के समीप बालू लदा ट्रैक्टर पलटने से, ट्रैक्टर चालक की मौत का मामला प्रकाश में आया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिना नंबर का यह ट्रैक्टर, चुटिया बालू घाट से बालू लोड कर पथरिया मोड़ की ओर जा रहा था।इसी दौरान कोच पारा गांव के समीप ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर,धान के खेत में पलट गई ।ट्रैक्टर पलटने के कारण उसमें दबकर चालक बुरी तरह घायल हो गया। बाद में स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से घायल ट्रैक्टर चालक को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।
जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ड्राइवर की पहचान छोटा रांगा निवासी विनोद रजवार के रूप में की गई है,जबकि ट्रैक्टर दाहू जोड़ के पवन साह का बताया जा रहा है।
इस मामले में रांगा पुलिस प्रभारी शिव कुमार सिंह ने बताया कि, पुलिस शव को कब्जे में लेकर, पोस्टमार्टम हेतु राजमहल अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया है। साथ ही ट्रैक्टर को भी जप्त कर लिया गया है ,और ट्रेक्टर मालिक के ऊपर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
साहिबगंज न्यूज़ के Telegram ग्रुप में जुड़ने के लिए Telegram पर क्लिक करके जुड़ें और हमारे साथ सीधा जुड जाए. साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर क्लिक करके follow करें.