UPSC की परीक्षा पास कर शशांक ने बढाया साहिबगंज का गौरव...



UPSC की परीक्षा पास कर शशांक ने बढाया साहिबगंज का गौरव


Sahibganj News: UPSC का परिणाम जारी हो चुका है, कहीं पास होने की खुसी तो कही फ़ैल होने का गम भी है. ऐसे में साहिबगंज से शशांक ने यूपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल कर साहिबगंज का नाम रोशन किया है.

शशांक शेखर यूपीएससी 2019 की परीक्षा में 400वे रैंक लाकर यूपीएससी की परीक्षा को पास कर लिया है. शशांक शेखर ने चार बार के प्रयास में सफलता हासिल किया है. शशांक शेखर साहिबगंज के हरिपुर का रहने वाला है।

UPSC की परीक्षा पास कर शशांक ने बढाया साहिबगंज का गौरव

उनके परिजनों ने बताया कि शशांक प्रारंभिक पढ़ाई साहिबगंज में ही रहकर किया है वर्ष 2007 में संत जेवियर स्कूल साहिबगंज से दसवीं की परीक्षा उन्होंने पास की थी और वर्ष 2009 में रांची से 12वीं की परीक्षा पूरी की  इसके बाद उन्होंने आईआईटी खड़कपुर से बीटेक 2014 में पूरा किया उसके बाद एमटेक की पढ़ाई पूरी की.

Also read: साहिबगंज में आज 7 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि

जानकारी के मुताबिक शशांक बेंगलोर में आईटी कंपनी  विप्रो में 1 साल कार्य कर चुके हैं उसके बाद उन्होंने  अहमदाबाद से एमबीए की पढ़ाई पूरी की फिर 1 साल अर्मियाल बैंक में भी कार्यरत रह चुके हैं. परिजनों ने बताया कि पिछले 2 साल से वह हैदराबाद में मल्टीनेशनल कंपनी कोरोमंडल इंटरनेशनल में कार्य कर रहे थे.

शशांक ने बताया कि कि उनकी सफलता का राज सेल्फ स्टडी और ऑनलाइन क्लासेस है वह अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां और परिजनों के अलावा अपने दोस्तों को भी दिए, उन्होंने बताया कि और दोस्तों के सहयोग के कारण ही वह इस मुकाम को हासिल किया है.

साहिबगंज न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए WhatsApp पर क्लिक करके जुड़ें. टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ Telegram पर क्लिक करके जुड़ें और हमारे साथ सीधा जुड जाए. साथ ही फेसबुकइन्स्टाग्रामट्विटर पर क्लिक करके follow करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel