Sahibganj Corona Virus Update: आज कोरोने के 50 नए पॉजिटिव...
Aug 5, 2020
Edit
साहिबगंज से आज COVID-19 के 50 नए मामले
Sahibganj News: साहिबगंज में कोरोना अपना पैर तेज़ी से फैलता जा रहा है, नही थम रहे है साहिबगंज में हालात अब रोज़ नए कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हो रही है. आज फिर साहिबगंज जिले से 50 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है.

साहिबगंज पुलिस लाइन से एक पुरुष आयु 36 वर्ष तथा पंचकटिया सदर साहिबगंज से एक पुरुष आयु 23 वर्ष, मजहर टोला साहिबगंज से पुरुष जिसकी आयु 40 वर्ष, कुलीपाड़ा बरहरवा प्रखंड पतना से एक महिला आयु 26 वर्ष है कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.
सदर साहिबगंज के एआईसीटी नाला रोड से एक पुरुष जिनकी आयु 61 वर्ष, पुलिस लाइन साहिबगंज से पुरुष जिनकी आयु 45 वर्ष, तलबन्ना साहिबगंज से एक पुरुष जिनकी आयु 40 वर्ष, बांझी बाजार से एक पुरुष आयु 22 वर्ष, चानम साहिबगंज सदर से एक पुरुष आयु 30 वर्ष झरना कॉलोनी एक से एक पुरुष आयु 60 वर्ष, हबीबपुर से एक पुरुष आयु 33 वर्ष, दहला साहिबगंज से एक पुरुष जिनकी आयु 52 वर्ष है.
Also read: UPSC की परीक्षा पास कर शशांक ने बढाया साहिबगंज का...
एसडीओ कोठी साहिबगंज से एक पुरुष आयु 35 वर्ष झरना कॉलोनी से एक महिला आयु 48 वर्ष हैं. वही डिस्टिक जेल साहिबगंज सदर से एक पुरुष जिनकी आयु 55 वर्ष है पुलिस लाइन से एक पुरुष आयु 59 वर्ष, बंगाली टोला साहिबगंज सदर से एक पुरुष आयु 50 वर्ष बोरिओ साहिबगंज से एक पुरुष आयोग 37 वर्ष है.
जिसमें से प्रोफेसर कॉलोनी बरहरवा से 4 जिनमें से तीन पुरुष दो पुरुष जिनकी आयु क्रमशः 12 वर्ष एवं 40 वर्ष है तथा दो महिला जिनमें से एक की आयु 14 वर्ष एवं 37 वर्ष है, धर्मपुर बरहरवा से 5 नए मरीज जिनमें से तीन पुरुष जिनकी आयु क्रमशः 26 वर्ष 55 वर्ष तथा 25 वर्ष है.
Also read: लौंच हुआ कोरोना का पहला दवा, सिर्फ...
साथ ही दो महिला जिनकी आयु 18 वर्ष एवं 54 वर्ष है वही बरहेट बाजार बरहेट से 4 मरीज इनमें से दो महिला 20 एवं 32 वर्ष, दो पुरुष 36 एवं 32 वर्ष हैं,बोरियों सर्कल ऑफिस से 2 मरीज दोनों पुरुष मनीष जिनकी आयु 45 वर्ष एवं 49 वर्ष है.
साथ ही बोरियो प्रखंड कार्यालय से 4 मरीज इनमें से चारों पुरुष मरीज हैं तथा जिनकी आयु क्रमशः 27 वर्ष 30 वर्ष 26 वर्ष एवं 30 वर्ष है. गुहिया टोला राजमहल से एक पुरुष जिनकी आयु 48 वर्ष है तीन पहाड़ मेन रोड राजमहल से तीन पुरुष जिनकी आयु 55 वर्ष 50 वर्ष एवं 55 वर्ष है.
जितिया बरहरवा से एक पुरुष आयु 60 वर्ष हबीबपुर नया टोला से 6 मरीज जिनमें से तीन महिला जिनकी आयु क्रमशः 50 वर्ष 15 वर्ष 50 वर्ष, दो पुरुष जिनकी आयु क्रमशः 7 वर्ष एवं 12 वर्ष तथा एक बच्चा जिसकी आयु 3 वर्ष है,जैप-9 से एक पुरुष आयु 59 वर्ष है.
पुलिस लाइन से एक पुरुष आयु 36 वर्ष, पंचकटिया सदर साहिबगंज से एक पुरुष आयु 23 वर्ष, मजहर टोला साहिबगंज से पुरुष जिसकी आयु 40 वर्ष कुलीपाड़ा बरहरवा प्रखंड पतना से एक महिला आयु 26 वर्ष है यह सभी 50 मरीज आज कोविड-19 टेस्ट के दौरान पॉजिटिव पाए गए हैं.
सभी कोरोना संक्रमित मरीज़ों को राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज लोहंडा स्थित साहिबगंज अस्पताल शिफ़्ट किया जा रहा है तथा इनकी कांटेक्ट ट्रेसिंग कर जिला प्रशासन अग्रतर कार्यवाई कर रही है।
पुरे साहिबगंज जिले में अभी तक covid-19 के 207 सक्रिय केस हैं, 117 लोग स्वस्थ्य हो कर घर वापस जा चुके हैं। तथा 3 लोगों की मृत्यु हुई है। जिले में अभी तक कुल 327 कोरोना संक्रमित मामला प्रकाश में आया है।