शिक्षा विभाग की मासिक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई...
शिक्षा विभाग की मासिक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई
Sahibganj News: आज जिला साभार में उपायुक्त चितरंजन प्रसाद की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में निर्देशित किया गया कि डीजी साथ कार्यक्रम के अंतर्गत सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी साप्ताहिक रूप से आयोजित होने वाले क्विज प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु सभी बच्चों को प्रेरित करेंगे.साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि, इंस्पायर अवार्ड के अंतर्गत सभी प्रखंडों से कम से कम 100 बच्चों को चिन्हित किया जाना अनिवार्य है. इस दौरान आकांक्षी जिला योजना कार्यक्रम के तहत, सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी से, 15 विद्यालयों की सूची भी मांगी गई, जहां मरम्मति का कार्य कराया जाना है.
प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी बरहेट, एवं बड़हवा के समीक्षात्मक बैठक में अनुपस्थित रहने के कारण, स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया गया ,तथा उनके साथ एक अलग से बैठक आगामी शुक्रवार को करने का निर्देश दिया गया.
0 Response to " शिक्षा विभाग की मासिक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई..."
Post a Comment