साहिबगंज: उपायुक्त चितरंजन कुमार ने अनुसेवक को प्रदान किया नियुक्ति पत्र...
उपायुक्त चितरंजन कुमार ने अनुसेवक को प्रदान किया नियुक्ति पत्र
Sahibganj News: पूर्व में जिला अनुकम्पा समिती की बैठक में लिए गए निर्णय एवं अनुशंसा के आलोक में, मृत सरकारी सेवकों के आश्रितों को निम्न वर्गीय लिपिक ,एवं अनुसेवक के रिक्त पदों में नियुक्ति की जानी थी।इसी क्रम स्वर्गीय मानवेल मुर्मू, पंचायत सचिव प्रखण्ड कार्यालय उधवा के आश्रित श्री शशिलाल मुर्मू को निम्न वर्गीय लिपिक के पद पर, प्रखंड कार्यालय बरहेट में नियुक्त किया गया है, साथ ही स्वर्गीय श्यामलाल मालतो, अनुसेवक अंचल कार्यालय बोरियो के आश्रित, श्री दीनदयाल मालतो को अनुसेवक के पद पर प्रखण्ड कार्यालय बोरियो के लिए नियुक्त किया गया है।
इसी क्रम में आज उपायुक्त चितरंजन कुमार द्वारा दीनदयाल मालतो को अनुसेवक के पद हेतु नियुक्ति पत्र दिया गया।
नियुक्ति पत्र सौंपते हुए उपायुक्त ने नवनियुक्त अनुसेवक को आशीर्वचन दिए ,एवं उन्हें कार्यालय में अपना शत प्रतिशत योगदान करने हेतु प्रेरित किया।
0 Response to "साहिबगंज: उपायुक्त चितरंजन कुमार ने अनुसेवक को प्रदान किया नियुक्ति पत्र..."
Post a Comment