साहिबगंज: बैडमिंटन एसोसिएशन के नए सचिव चुने गए दीपक कुमार मिश्रा...
बैडमिंटन एसोसिएशन के नए सचिव चुने गए दीपक कुमार मिश्रा
Sahibganj News: साहिबगंज बैडमिंटन एसोसिएशन की एक बैठक पिछले दिनों अनुमंडल पदाधिकारी पंकज साह की अध्यक्षता में, चांद- भैरव इंडोर स्टेडियम में संपन्न की गई। बैठक में सर्वसम्मति से दीपक कुमार मिश्रा को नया सचिव चुना गया है।

सचिव चुने जाने पर श्री मिश्रा ने खुशी जाहिर की है । उन्होंने कहा कि खेल का विकास, प्रतिभाओं की खोज और खिलाड़ियों में निखार उनकी पहली प्राथमिकता होगी। श्री मिश्रा के सचिव चुने जाने पर,जिले के आरक्षी अधीक्षक पूर्व बैडमिंटन सचिव एवं अन्य खिलाड़ियों ने बधाई दी है।
नए सचिव श्री मिश्रा ने बताया कि आगामी 4-9- 20( शुक्रवार ) को, एक बैठक आहूत की गई है, जिसमें कमेटी का पुनर्गठन किया जाएगा।श्री मिश्रा के सचिव बनाए जाने पर जिले के खेल प्रेमियों ने अपनी खुशी जाहिर की है ,और उन्हें बधाई दी है।
साथ ही सीमित संसाधनों के बीच, बैडमिंटन प्रतियोगिता में नया आयाम, एवं कीर्तिमान रचने का भरोसा जताया। इस बैठक में पूर्व सचिव डॉ रंजीत कुमार सिंह, जय किशन शर्मा, संजय दीवान ,जय दीवान सहित अन्य खेल प्रेमी उपस्थित थे।
साहिबगंज न्यूज़ के Telegram ग्रुप में जुड़ने के लिए Telegram पर क्लिक करके जुड़ें और हमारे साथ सीधा जुड जाए. साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर क्लिक करके follow करें.
0 Response to "साहिबगंज: बैडमिंटन एसोसिएशन के नए सचिव चुने गए दीपक कुमार मिश्रा..."
Post a Comment