साहिबगंज: आंगनवाड़ी केंद्र में ''पोषण दिवस" पर लगा पोषण प्रदर्शनी...
आंगनवाड़ी केंद्र में ''पोषण दिवस" पर लगा पोषण प्रदर्शनी
जिले के राजमहल प्रखंड के समसपुर पंचायत में, राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत सामाजिक दूरी का पालन करते हुए पोषण प्रदर्शनी लगाया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य माताओं को अपने बच्चों के प्रति पोषण को बेहतर करना था।
इस दौरान में 0 - 6 वर्ष के बच्चे और उनकी माताएं शामिल हुई । उन्हें पोषण के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही उन्हें अपने बच्चों के भोजन में पौष्टिकता हेतु जरूरी हरी साग सब्ज़ी जैसे-आलू,बैगन, टमाटर, पपीता, सहजन, बीट, गोभी, सोयाबीन आदि का प्रयोग करने की सलाह दी गयी।
कार्यक्रम में उपस्थित लाभार्थियों के बीच गोदभराई, पोषाहार, हैंड वाशिंग, ग्रोथ मोनिटरिंग और माँ को अपने बच्चों को कंगारू जैसी देखभाल विधि एवं उनसे होने वाले लाभ को भी बताया गया।
अंत में सभी लाभार्थियों ने समाज को सुपोषित करने हेतु शपथ ली। कार्यकम में पिरामल फाउंडेशन के शमसाद आलम , समसपुर पंचायत के मुखिया महिला पर्यवेक्षिका स्वाति विभाकर, सेविका, सहिया आदि शामिल थी।
0 Response to "साहिबगंज: आंगनवाड़ी केंद्र में ''पोषण दिवस" पर लगा पोषण प्रदर्शनी..."
Post a Comment